विविध भारत

Rajasthan Political Crisis: बैकफुट पर स्पीकर सीपी जोशी, Supreme Court से वापस ली याचिका

Rajasthan Political Crisis के बीच विधानसभा Speaker CP Joshi ने लिया U Turn
High Court के आदेश के खिलाफ दायर यायिका Supreme Court से ली वापस
Lawyer Kapil Sibbal ने कहा- विचार करने के बाद जरूरत होगी तो SC आएंगे

Jul 27, 2020 / 12:20 pm

धीरज शर्मा

स्पीकर सीपी जोशी का सुप्रीम कोर्ट में यू-टर्न

नई दिल्ली। राजस्थान में ( Rajasthan Political Crisis ) कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ( Sachin Pilot ) की बगावत के बाद उठा सियासी संग्राम अब भी जारी है। सोमवार को इस संग्राम को लेकर सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) में राजस्थान विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ( CP Joshi ) की याचिका पर सुनवाई हुई। सीपी जोशी ने इस दौरान अपनी याचिका वापस ले ली। इसके मुताबिक इस मामले की सुनवाई अब राजस्थान हाई कोर्ट में ही होगी।
सीपी जोशी ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका में सचिन पायल समेत 19 विधायकों को जारी अयोग्यता नोटिस पर अपना फैसला टालने को कहा था।
अनलॉक-3 में सरकार उठाने जा रही है बड़ा कदम, नए नियमों के साथ सिनेमाघरों में लौटेगी रौनक

https://twitter.com/ANI/status/1287623345735733248?ref_src=twsrc%5Etfw
अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए खुल गई चारधाम यात्रा, बस पूरी करना होगी ये शर्त
राजस्थान विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी के वकील कपिल सिब्बल ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ले ली। उन्होंने कहा- अब हाई कोर्ट में 10वीं अनुसूची के प्रावधानों को चुनौती पर सुनवाई शुरू हो गई है।
हम पहले जो मसला लेकर आए थे, सुनवाई उससे आगे बढ़ चुकी है। हम विचार करने के बाद जरूरत के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट आएंगे। इस पर जजों ने मंजूरी दे दी।
आपको बता दें कि इससे पहले सुबह पहले राजभवन ने अशोक गहलोत की ओर से राज्यपाल को दी गई विधानसभा का सत्र बुलाने के प्रस्ताव को संसदीय कार्य विभाग को वापस लौटा दिया गया।
उधर…सुप्रीम कोर्ट को भी सोमवार को तय करना था कि वो राजस्थान हाईकोर्ट में पायलट खेमे के विधायकों की याचिका पर सुनवाई कर सकता था या नहीं। क्योंकि सीपी जोशी ने अपनी याचिका में कहा था कि हाई कोर्ट ने विधायकों की अयोग्यता मसले पर पहले सुनवाई कर के उनके अधिकारों का हनन किया है।
आपको बता दें कि राजस्थान High Court ने वरिष्ठ नेता सचिन पायलट समेत 19 बागी विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष की ओर से भेजे गए अयोग्यता के नोटिसों पर यथास्थिति बरकरार रखने का शुक्रवार को आदेश दिया था।
राजस्थान में मचा सियासी संग्राम लगातार गहराता जा रहा है। राजस्थान हाईकोर्ट में बहुजन समाजवादी पार्टी के 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय मामले को लेकर भी सुनवाई होनी है। दरअसल इस मुद्दे को लेकर भी राजनीति गर्माती जा रही है।
आपको बता दें कि सितंबर, 2019 में बसपा के छह विधायक लाखन सिंह, जोगेंद्र अवाना, वाजिब अली, दीपचंद खेरिया, राजेंद्र गुढ़ा और संदीप कुमार कांग्रेस में शामिल हो गए थे। भाजपा विधायक मदन दिलावर ने अपने वकील आशीष शर्मा के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष मार्च, 2020 में बसपा विधायकों के विलय के खिलाफ याचिका दायर की थी। इसी याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है।

Hindi News / Miscellenous India / Rajasthan Political Crisis: बैकफुट पर स्पीकर सीपी जोशी, Supreme Court से वापस ली याचिका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.