त्योहारों को देखते हुए किस रूट पर कितनी और कौन-सी ट्रेनें चलानी हैं, इसकी रूपरेखा रेलवे तैयार कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे इस हफ्ते के आखिर तक फेस्टिव सीजन स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर सकता है। चूंकि कोरोना काल में यात्रियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना होगा एवं स्टेशन परिसर में हाइजीन मेंनटेन करना होगा। इसलिए सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। इसी के चलते सामान्य ट्रेनों के मुकाबले विशेष ट्रेनों का किराया थोड़ा ज्यादा होगा।
बिहार और यूपी के लिए यात्रियों की भारी तादाद को देखते हुए रेलवे व्यस्त रूटों पर अधिक ट्रेनें चला सकता है। सूत्रों के मुताबिक रेलवे 200 से ज्यादा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी में है। जरूरत होने या ज्यादा डिमांड पर स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। इस समय करीब 400 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। जिनमें से कई रूट पर ट्रेनों की बुकिंग (Booking) पूरी हो चुकी है।