हाल ही में रेलवे मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा था कि वर्तमान में देश भर में 16 जोन्स में रेलवे के इस तरह के 4 हजार से अधिक कोविड केयर कोच हैं, जो कोरोना से लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इन कोचेज में ऑक्सीजन सिलेंडर सहित सभी तरह की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। महाराष्ट्र में भी रेलवे ने अपने ऐसे कई कोच उपलब्ध करवाए हैं जहां कोविड 19 पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
केंद्र सरकार का दावा, भारत ने दुनिया में सबसे तेज़ी से 92 दिनों में किया 12 करोड़ वैक्सीनेशन
प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिख कर सहायता की अपील कीइसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर केन्द्र सरकार द्वारा मदद दिए जाने का आभार जताया और राज्य की अधिक सहायता उपलब्ध करवाने की अपील की। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में केन्द्र सरकार के अस्पतालों में लगभग दस हजार बेड्स हैं जिनमें से केवल 1800 बेड्स कोरोना पेशेंट्स के लिए रिजर्व किए गए हैं। केजरीवाल ने मोदी सरकार से कम से कम 7000 बेड कोरोना पेशेंट्स के लिए रिजर्व करने तथा जल्दी ही पर्याप्त मात्रा में मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने की भी अपील की।
यह भी पढ़ें
दिल्ली के कारोबारियों ने सीएम और डिप्टी गवर्नर से की 15 दिन का लॉकडाउन लगाने की मांग
प्राइवेट हॉस्पिटल्स को दिए 80 फीसदी बेड रिजर्व रखने के आदेशइसके साथ ही सरकार ने कोविड का इलाज कर रहे निजी नर्सिंग होम्स तथा हॉस्पिटल्स को आईसीयू और वार्ड बेड्स के कम से कम अस्सी फीसदी बेड्स कोरोना पेशेंट्स के लिए रिजर्व करने के आदेश दिए हैं।
बेड्स की संख्या कम दिखाने पर दो प्राइवेट हॉस्पिटल्स के खिलाफ एफआईआर
इसके साथ ही राज्य सरकार ने अस्पतालों में बिस्तर की संख्या को ऑनलाइन दर्शाने के लिए बनाए गए ऐप पर उपलब्ध बेड्स की संख्या गलत दिखाने के लिए दो निजी अस्पतालों के खिलाफ DDMA एक्ट के तहत कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। दोनों हॉस्पिटल्स ने कोरोना ऐप पर अपने यहां उपलब्ध बेड्स की जानकारी गलत देते हुए कम संख्या बताई थी। इसके लिए उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।
इसके साथ ही राज्य सरकार ने अस्पतालों में बिस्तर की संख्या को ऑनलाइन दर्शाने के लिए बनाए गए ऐप पर उपलब्ध बेड्स की संख्या गलत दिखाने के लिए दो निजी अस्पतालों के खिलाफ DDMA एक्ट के तहत कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। दोनों हॉस्पिटल्स ने कोरोना ऐप पर अपने यहां उपलब्ध बेड्स की जानकारी गलत देते हुए कम संख्या बताई थी। इसके लिए उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।
उल्लेखनीय है कि देश की राजधानी दिल्ली में हालात बिगड़ते जा रहे है। दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 25 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए हैं जबकि हॉस्पिटल्स में बेड्स, वेंटिलेटर्स तथा ऑक्सीजन की कमी बढ़ती ही जा रही है।