विविध भारत

Rahul Gandhi की UGC से मांग- परीक्षाएं रद्द हों, पिछला प्रदर्शन देखकर छात्रों को पास कर दें

Congress leader Rahul Gandhi ने देश में इस समय Exams आयोजित किए जाने का विरोध किया
Rahul Gandhi ने छात्रों को पिछले सत्र के प्रदर्शन के अधार पर पास कर दिए जाने की मांग की

Jul 10, 2020 / 11:42 pm

Mohit sharma

Rahul Gandhi की UGC से मांग- परीक्षाएं रद्द हों, पिछला प्रदर्शन देखकर छात्रों को पास कर दें

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Congress Leader Rahul Gandhi ) ने देश में इस समय परीक्षाएं ( Exams ) आयोजित किए जाने का विरोध करते हुए शुक्रवार को कहा कि छात्रों को पिछले सत्र के प्रदर्शन के अधार पर पास कर दिए जाने की मांग की। देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) के चलते पैदा हालात के मद्देनजर परीक्षाएं रद्द ( Exams canceled ) किए जाने के पक्ष में पार्टी की ओर से चलाए जा रहे ‘छात्रों के लिए हल्ला बोल’ अभियान ( Halla Bol campaign ) का समर्थन करते हुए राहुल ( Rahul Gandhi ) ने कहा कि कोविड-19 ( COVID-19 ) महामारी के दौरान परीक्षाएं संचालित किया जाना बिल्कुल अनुचित है। यूजीसी ( UGC ) को छात्रों और शिक्षाविदों की आवाज सुननी चाहिए। परीक्षाएं रद्द की जानी चाहिए और छात्रों को पिछले प्रदर्शन के आधार पर प्रोन्नत किया जाना चाहिए।

यह खबर भी पढ़ें— Vikas Dubey Encounter: मुठभेड़ में ढेर Gangster Amar Dubey के पिता 5 साल बाद निकले जिंदा, बेटे की मौत की सूचना पर आए सामने

https://twitter.com/hashtag/SpeakUpForStudents?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

यह खबर भी पढ़ें— Vikas Dubey Encounter: राहुल का शायराना हमला- कई जवाबों से अच्छी है ख़ामोशी उसकी, न जाने कितने सवालों की आबरू रख ली

महामारी ने देश में डिजिटल बंटवारे को उजागर किया

कांग्रेस ( Congress ) ने कहा कि महामारी ( Coronavirus ) ने देश में डिजिटल बंटवारे को उजागर किया है। लाखों छात्र इंटरनेट कनेक्शन ( internet connection ) और ऑनलाइन पढ़ाई ( Online study ) के लिए डिवाइस जैसी सुविधाओं से वंचित हैं और वे परीक्षाओं में बैठते हैं। विपक्षी दल ने पूछा कि ऐसे हालात में छात्रों को परीक्षा के लिए बैठाया जाना क्या उचित है? विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( UGC ) चाहता है कि परीक्षाएं ऑफलाइन मोड ( Offline mode ) में यानी कागज और कलम के जरिए ली जाएं या सितंबर के अंत तक ऑनलाइन ली जाएं, ताकि टर्मिनल-सेमेस्टर और अंतिम वर्ष के छात्रों के शैक्षिक हित को नुकसान न पहुंचे।

यह खबर भी पढ़ें— NHRC पहुंचा Vikas Dubey Encounter का मामला, Tehseen Poonawalla ने की शिकायत

Hindi News / Miscellenous India / Rahul Gandhi की UGC से मांग- परीक्षाएं रद्द हों, पिछला प्रदर्शन देखकर छात्रों को पास कर दें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.