यह खबर भी पढ़ें— Vikas Dubey Encounter: मुठभेड़ में ढेर Gangster Amar Dubey के पिता 5 साल बाद निकले जिंदा, बेटे की मौत की सूचना पर आए सामने
यह खबर भी पढ़ें— Vikas Dubey Encounter: राहुल का शायराना हमला- कई जवाबों से अच्छी है ख़ामोशी उसकी, न जाने कितने सवालों की आबरू रख ली
महामारी ने देश में डिजिटल बंटवारे को उजागर किया
कांग्रेस ( Congress ) ने कहा कि महामारी ( Coronavirus ) ने देश में डिजिटल बंटवारे को उजागर किया है। लाखों छात्र इंटरनेट कनेक्शन ( internet connection ) और ऑनलाइन पढ़ाई ( Online study ) के लिए डिवाइस जैसी सुविधाओं से वंचित हैं और वे परीक्षाओं में बैठते हैं। विपक्षी दल ने पूछा कि ऐसे हालात में छात्रों को परीक्षा के लिए बैठाया जाना क्या उचित है? विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( UGC ) चाहता है कि परीक्षाएं ऑफलाइन मोड ( Offline mode ) में यानी कागज और कलम के जरिए ली जाएं या सितंबर के अंत तक ऑनलाइन ली जाएं, ताकि टर्मिनल-सेमेस्टर और अंतिम वर्ष के छात्रों के शैक्षिक हित को नुकसान न पहुंचे।