विविध भारत

राहुल का शाह पर शायराना अंदाज में तंज, दिल बहलाने को ‘शाह-यद’ ये ख्याल अच्छा है

Congress Leader Rahul Gandhi ने Home Minister Amit Shah पर कसा तंज
शायराना अंदाज में कहा- सीमा की हकीकत सबको मालूम है, लेकिन दिल बहलाने के लिए शाह-यद ये खयाल अच्छा है
India China Border Tensioin के बीच शाह के बयान पर बोला हमला

Jun 08, 2020 / 04:35 pm

धीरज शर्मा

शाह पर राहुल का शायराना हमला

नई दिल्ली। भारत और चीन ( India China Border Tension ) के बीच लद्दाख सीमा ( Ladhak ) पर चल रहा विवाद अब सियासी रंग में रंगता जा रहा है। कांग्रेस ( Congress ) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने इस मुद्दे को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit Shah ) पर शायराना अंदाज में तंज कसा है। सीमा सुरक्षा को लेकर दिये गये अमित शाह के बयान को लेकर राहुल गांधी ने लिखा है कि सबको मालूम है सीमा की हकीकत, लेकिन दिल बहलाने को ‘शाह-यद’ ये ख्याल अच्छा है।
दरअसल राहुल गांधी लगातार किसी ना किसी मुद्दे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को लगातार घेर रहे हैं। फिर चाहे वो आर्थिक तंगी हो, कोरोना संकट की वजह से लगाया लॉकडाउन हो या फिर प्रवासिय मजदूरों की घर वापसी। इसी कड़ी में सीमा पर उठे विवाद पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर राहुल गांधी ने शायराना हमला कर डाला।
दो महीने में 10 बार कांपी देश की धरती, जानें अब कहां भूकंप के झटके से दहले लोग

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1269841585325268992?ref_src=twsrc%5Etfw
मानसून को लेकर सामने आई मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, देश के इन राज्यों में अगले कुछ घंटों में बारिश बढ़ा सकती है मुश्किल
राहुल गांधी की ये शायराना हमला अमित शाह के उस बयान पर किया है जो उन्होंने रविवार को बिहार में वर्चुअल रैली के दौरान दिया था।

बिहार से जुड़ी डिजिटल रैली के दौरान दिया अमित शाह ने कहा था कि अमरीका और इजरायल के बाद अगर कोई देश अपनी सीमाओं की सुरक्षा करने में सक्षम है तो वो भारत है और यह पूरी दुनिया यह मान रही है।
बस अमित शाह के इसी बयान को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिये अमित शाह को टारगेट करते हुए एक संदेश लिखा- सबको मालूम है ‘सीमा’ की हक़ीक़त लेकिन, दिल के ख़ुश रखने को, ‘शाह-यद’ ये खयाल अच्छा है।
दरअसल राहुल गांधी ने अमित शाह पर टिप्पणी के लिये गालिब की शायरी को थोड़ा तोड़ मरोड़ दिया।
आपको बात दें कि पिछले एक महीने से ज्यादा वक्त से भारत और चीन के बीच लद्दाख की सीमा पर तनाव बरकरार है।
सीमा पर दोनों देशों के सैनिक जमे हुए हैं और दोनों हालात पर काबू पाने के लिए कई राउंड की बातचीत भी कर चुके हैं। ना तो चीनी सैनिक और ना ही भारतीय सैनिक पीछे हटने को तैयार है। कई बार की बातचीत के बाद भी अब तक कोई हल नहीं निकला है।
राहुल गांधी इस तनाव को लेकर भी मोदी सरकार पर से सवाल कर चुके हैं। पिछले दिनों उन्होंने सवाल किया था कि क्या सरकार इस बात की पुष्टि कर सकती है कि चीन का कोई भी सैनिक भारतीय सीमा में दाखिल नहीं हुआ है।

Hindi News / Miscellenous India / राहुल का शाह पर शायराना अंदाज में तंज, दिल बहलाने को ‘शाह-यद’ ये ख्याल अच्छा है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.