India ने China की PLA को दिया कड़ा संदेश- Chinese army ने नहीं किया समझोते का पालन
कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार को गरीबों के खातों में हर महीने 7,500 रुपये ट्रांसफर करने चाहिए।”
राहुल ने आगे कहा कि पूरा देश जानता है कि चीन की फौज ने हमारी पवित्र जमीन छीनी है। चीन लद्दाख के अंदर चार जगहों पर बैठा हुआ है। नरेंद्र मोदी जी आप यह बताइए कि चीन की फौज को आप कब निकालेंगे और कैसे निकालेंगे। उन्होंने सात जून से पिछले तीन हफ्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
Unlock होने के बाद देश में बढ़ी लापरवाही…जानें PM Narendra Modi के संबोधन की 10 बड़ी बातें
COVID-19: BSF के 1,000 से अधिक जवान Coronavirus infected, 4 की मौत
वहीं, आज यानी मंगलवार को भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद को सुलझाने के लिए शीर्ष सैन्य प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन चुशूल में हुआ। इस दौरान भारत ने चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी को कड़ा संदेश दिया है कि चीनी सेना ने पीछे हटने पर बनी सहमति का पालन नहीं किया है।