पहले कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह होंगे
वहीं, फ्रांस (France) से भारत आने वाले इन रफाल लड़ाकू विमानों (Rafale Fighter Jet) को औपचारिक रूप से एयर फोर्स के बेड़े में 15 अगस्त के बाद शामिल किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार रफाल स्क्वाड्रन के पहले कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह ( Commanding Officer Group Captain Harkirat Singh ) होंगे। ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह ही फ्रांस से रफाल विमानों को भारत ला रहे हैं। आपको बता दें कि हरकीरत सिंह मिग और सुखोई भी उड़ा चुके हैं। ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह ( Group Captain Harkirat Singh ) को साल 2009 में बहादुरी के लिए शौर्य चक्र ( Shaurya Chakra ) से सम्मानित किया गया था। दरअसल, हरकीरत सिंह भारत के वो जांबाज सिपाही हैं, जिन्होंने मिग 21 ( Mig 21 ) का इंजन खराब हो जाने के बाद बावजूद भी अपने को बचाया और मिग-21 को भी ज्यादा क्षतिग्रस्त होने से बचाया।
रफाल लड़ाकू विमानों से इंडियन एयरफोर्स को एक नई ताकत मिलेगी
आपको बता दें कि रफाल के लिए कुल 15 से 17 पायलटों को ट्रेंड किया गया है। जानकारी के अनुसार अंबाला एयरबेस में उतरने के हफ्ते भर बाद रफाल विमानों को ऑपरेशन के लिए तैनात किया जा सकता है। रक्षा जानकारों के अनुसार रफाल लड़ाकू विमानों से इंडियन एयरफोर्स को एक नई ताकत मिलेगी। अत्याधुनिक तकनीकी से युक्त इन विमानों जैसे फाइटर जेट चीन और पाकिस्तान के पास भी नहीं हैं।