विविध भारत

रफाल डील: राहुल के आरोपों पर दस्सू की सफाई, सीईओ बोले- अनिल अंबानी को हमने चुना और मैं झूठ नहीं बोलता

देश के बहु चर्चित प्रकरण रफाल डील पर फ्रांस की कंपनी दसॉल्ट ने बड़ा बयान दिया है। दसॉल्ट के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने कहा है कि हम भारत के साथ पिछले 60 सालों से काम कर रहे हैं।

Nov 13, 2018 / 01:59 pm

Mohit sharma

रफाल डील पर बोले दसॉ के सीईओः अनिल अंबानी को हमने चुना और मैं झूठ नहीं बोलता

नई दिल्ली। देश के बहु चर्चित प्रकरण रफाल डील पर फ्रांस की कंपनी दसॉल्ट ने बड़ा बयान दिया है। दसॉल्ट के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने कहा है कि हम भारत के साथ पिछले 60 सालों से काम कर रहे हैं। राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं झूठ नहीं बोलता। रिलायंस को हमने चुना है। ये बातें उन्होंने एक मीडिया हाउस में इंटरव्यू के दौरान कही। इस दौरान फ्रांस की कंपनी दसॉल्ट एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने इस डील पर उठ रहे हर एक सवाल का विस्तार से जवाब दिया। इंटरव्यू में एरिक ने राहुल गांधी द्वारा लगाए गए हर आरोपों को सिरे खारिज करते हुए उनको झूठा करार दिया।

कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, पुंछ में गोलीबारी के दौरान एक जवान शहीद

 

https://twitter.com/ANI/status/1062213104560431104?ref_src=twsrc%5Etfw

ट्रैपियर ने कहा कि मैं झूठ नहीं बोलता और सच्चाई मैंने पहले घोषित कर दी थी। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा किए गए बयान सत्य हैं। मुझे झूठ बोलने की आदत नहीं है। उन्होंने कहा कि दसॉल्ट सीईओ के रूप में मेरी एक प्रतिष्ठा है। उन्होंने कहा कि हमने खुद अंबानी को चुना। रिलायंस के अलावा हमारे पास पहले से 30 साझेदार हैं। सीईओ एरिक ट्रैपियर ने स्पष्ट कहा कि राहुल गांधी की ओर से लगाए जा रहे सभी आरोप निराधार और झूठे हैं। एरिक ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने दसॉल्ट और रिलायंस के बीच हुए ज्वाइंट वेंचर को लेकर भी झूठ बोला है। जबकि डील के बारे में दी गई जानकारी पूरी तरह से सही है। हालांकि एरिक ने यह भी कहा कि कांग्रेस के साथ उनके संबंध काफी पुराने हैं। उन्होंने कहा कि भारत के साथ उनकी पहली डील 1953 में जवाहर लाल नेहरु के कार्यकाल में हुई थी।

असम: महिला अधीक्षक ने आईपीएस पर लगाया यौन शोषण का आरोप, घटना के बाद पति ने किया सुसाइड

 

 

https://twitter.com/hashtag/Rafale?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

एरिक ने यह भी कहा कि रफाल डील में रिलायंस के साथ हुए एग्रीमेंट में इन्वेस्ट किया पैसा रिलायंस नहीं बल्कि ज्वाइंट वेंचर का है। हालांकि इस वेंचर में रिलायंस की ओर से भी पैसा लगा है। लेकिन इंडस्ट्रीयल पार्ट उनके इंजीनियर ही लीड करेंगे। इसका फायदा यह होगा कि रिलायंस को एयरक्राफ्ट बनाने का अनुभव मिलेगा। एरिक ने स्पष्ट कहा कि इस ज्वाइंट वेंचर में 49 प्रतिशत हिस्सा दसॉल्ट और 51 प्रतिशत की हिस्सेदारी रिलायंस की है। इस ज्वाइंट वेंच में कुल मिलाकर 800 करोड़ रुपये का इन्वेस्ट किया जाएगा। इसमें दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी 50-50 प्रतिशत की होगी।

Hindi News / Miscellenous India / रफाल डील: राहुल के आरोपों पर दस्सू की सफाई, सीईओ बोले- अनिल अंबानी को हमने चुना और मैं झूठ नहीं बोलता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.