विविध भारत

रफाल मामले में SC में आज हो सकती है सुनवाई, सोशल मीडिया पर साजिशन डाली गई गोपनीय जानकारी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर साजिशन डाले गए गोपनीय दस्तावेज
राष्‍ट्रीय सुरक्षा के साथ बड़े पैमाने पर हो रहा है खिलवाड़
दस्तावेज लीक करना चोरी करने के समान

Mar 14, 2019 / 10:18 am

Dhirendra

रफाल मामले में SC में आज हो सकती है सुनवाई, सोशल मीडिया पर साजिशन डाली गई गोपनीय जानकारी

नई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट रफाल सौदे को लेकर दायर पुनर्विचार याचिकाओं पर आज फिर सुनवाई करेगा। सीजेआई रंजन गोगोई, जस्टिस एसके कौल और जस्टिस केएम जोसेफ की बेंच इस मुद्दे पर सुनवाई करेगी। बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को अपने हलफनामे में सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि अखबारों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर साजिशन गोपनीय जानकारी और दस्तावेज डाले गए हैं।
समझौता एक्सप्रेस मामले में आज आ सकता है विशेष NIA कोर्ट का फैसला

अंदरूनी जानकारी
शीर्ष अदालत से एजी केके वेणुगोपाल ने कहा कि सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्मों पर इस तरह से गोपनीय जानकारी डालने से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा उत्‍पन्‍न हो गया है। ये दस्तावेज लीक किए गए हैं जो चोरी के समान हैं और इसके लिए अंदरूनी जांच शुरू की गई है। यह जानकारी सार्वजनिक करना देश की संप्रभुता, सुरक्षा और विदेश से मैत्रीपूर्ण संबंधों के खिलाफ है।
नरोदा पाटिया केस: सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब

एफआईआर और स्‍वतंत्र जांच से अदालत का इनकार
एजी के बयान पर प्रशांत भूषण ने अदालत से कहा कि 2जी घोटाला और कोयला घोटाले में भी व्हिसल ब्लोअर ने दस्‍तावेज लीक किए थे। क्‍या दस्‍तावेज का पब्लिक डोमेन में आना अपराध है? बता दें कि शीर्ष अदालत ने 58,000 करोड़ रूपए के लड़ाकू विमान खरीदने के लिए भारत और फ्रांस के बीच हुए सौदे में कथित अनियमितताओं के लिए प्राथमिकी दर्ज करने और न्यायालय की निगरानी में जांच कराने का अनुरोध भी ठुकरा दिया था।

Hindi News / Miscellenous India / रफाल मामले में SC में आज हो सकती है सुनवाई, सोशल मीडिया पर साजिशन डाली गई गोपनीय जानकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.