विविध भारत

ऐश्वर्या राय से तलाक लेने पर राबड़ी ने तेज प्रताप से कही यह बात, बहू का बदला ठिकाना

तेज प्रताप के तलाक मामले पर राबड़ी देवी ने कही यह बात।

Nov 06, 2018 / 12:58 pm

Kaushlendra Pathak

ऐश्वर्या राय से तलाक लेने पर राबड़ी ने तेज प्रताप से कही यह बात, बहू का बदला ठिकाना

नई दिल्ली। राजद परिवार में घमासान जारी है। तेज प्रताप ने जब से पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने का फैसला लिया है, तब से लालू-राबड़ी परिवार में घमासान मचा हुआ है। उन्हें मनाने की पूरी कोशिश जारी है। लेकिन, वो किसी से मिलने के लिए तैयार नहीं हैं। लेकिन, इसी बीच यह भी खुलासा हो गया कि आखिर तेज प्रताप घर से क्यों भागे हैं। दरअसल, जैसे ही तेज प्रताप ने तलाक लेने का फैसला लिया उनकी मां राबड़ी देवी उनपर जमकर भड़क गईं और उन्हें काफी भला-बुरा कहा। इसलिए, तेज प्रताप घर छोड़कर भाग गए।
रावड़ी आवास में आने से कतरा रहे तेज प्रताप

बताया जा रहा है कि रांची जाने से पहले एक बार वो घर लौट आए थे। लेकिन, जैसे ही ऐश्वर्या उनके घर पहुंची वो वहां से भाग निकले। अब तेज प्रताप यादव पटना स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास में आने से कतरा रहे हैं। यही कारण है कि पिता से मुलाकात के बहाने कभी रांची तो कभी बोधगया तो कभी बनारस में भटक रहे हैं। चंद्रिका राय के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक ऐश्वर्या के सवालों का सामना करने की हिम्मत तेज प्रताप में नहीं है। इसलिए तरह-तरह की तरकीब से वह पटना आने से परहेज कर रहे हैं। गौरतलब है कि तेज प्रताप ने पहले ही कह दिया है कि घर के लोग उनके साथ नहीं है।
ससुराल में रह रही हैं ऐश्वर्या राय

इधर, लालू प्रसाद का पूरा परिवार ऐश्वर्या के साथ खड़ा हो गया। खुद लालू ने रांची से पहल करके अपनी बहू को चंद्रिका राय के घर से अपने आवास पर बुलवा लिया। देर रात ऐश्वर्या को राबड़ी देवी के सरकारी आवास में खुद चंद्रिका राय एवं उनकी पत्नी पूर्णिमा राय साथ लेकर आए थे। तभी से आज्ञाकारी बहू बनकर ऐश्वर्या अपने ससुराल में है। वह परिवार की देखरेख में है और सारे लोग तकलीफ में उनके साथ खड़े हैं। यहां आपको बता दें कि तलाक वाले मामले से पहले ऐश्वर्या राय अपने ससुराल में नहीं थीं। लेकिन, यह खबर आते ही वो अपने ससुराल में डट गईं और तेज प्रताप का इंतजार कर रही हैं। लेकिन, तेज प्रताप घर जाने को तैयार नहीं हैं। वहीं, पूरा परिवार इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

Hindi News / Miscellenous India / ऐश्वर्या राय से तलाक लेने पर राबड़ी ने तेज प्रताप से कही यह बात, बहू का बदला ठिकाना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.