दरअसल पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह ने एक जवान से बातचीत के दौरान एक सवाल किया। राज्यपाल ने जवान से पूछा कि वे किस जगह के हैं। राज्यपाल के इस सवाल का बीएसएफ जवान ने बड़ी ही खुशी से जवाब दिया कि, ‘हिंदुस्तान से हूं श्रीमान्।’ राज्यपाल के सवाल पर जवान के इस जवाब ने वहां मौजूद सभी लोगों को हक्का-बक्का कर दिया।
इस जवान का नाम ए.के. मीणा बताया जा रहा है। मीणा का जवाब सुनकर खुद राज्यपाल के कदम थोड़ी देर के लिए वहीं ठहर गए। लेकिन इसके बाद वहां मौजूद बीएसएफ के सभी जवानों ने राज्यपाल के पूछे जाने पर अपना नाम-गांव बताया। आयोजन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यपाल ने कहा कि वे बहुत खुशनसीब हैं कि उन्हें उस खास मौके पर बतौर मेहमान बुलाया गया है जब पूरा देश पाकिस्तान पर मिली जीत का जश्न मना रहा है। उसके बाद उन्होंने 65 और 71 में आहुति देने वाले सभी जवानों के आगे सिर झुकाकर उन्हें प्रणाम किया।
बता दें कि पाकिस्तान के साथ 1971 के युद्ध में शहीद हुए कुल जवानों में से 209 जवान पंजाब के फाजिल्का सेक्टर में ही हुए थे। जिनकी याद में विजय परेड निकाली गई थी। ये परेड फाजिल्का में स्थित डीसी ऑफिस से शुरू हुई थी और कई जगहों से होते हुए घंटा चौक पर आकर संपन्न हो गई।