Maharashtra: Corona Positive निकले रिया से पूछताछ करने DCP अभिषेक त्रिमुखे, परिवार भी संक्रमित
विधानसभा सत्र में शामिल न होने का अनुरोध किया
रवीन ठुकराल ने अपने ट्वीट में कहा कि “पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने डॉक्टरों की सलाह के बाद सात दिन के होम क्वारंटाइन में जाने का फैसला लिया है। यह फैसला उन्होंने विधान सभा में उनसे मिले दो विधायकों ने COVID-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद लिया है। आपको बता दें कि इस सप्ताह पंजाब के 29 विधायक और मंत्री का कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को उन विधायकों से एक दिवसीय विधानसभा सत्र में शामिल न होने का अनुरोध किया था, जो संक्रमित विधायकों के संपर्क में आए थे।
Parliament Monsoon Session से 3 दिन पहले होगा सांसदों और स्टाफ का Corona Test
इसके साथ ही सीएम अमरिंदर सिंह ने सदन में कार्यवाही के सुचारू रूप से संचालन के लिए कई तरह की सावधानियां बरतने का भी आदेश दिया था। पंजाब सीएम ने अफसरों को त्वरित कोविड टेस्ट के लिए घर के परिसर, पंजाब भवन और विधायकों के हॉस्टल में मशीनें लगाने का आदेश भी दिया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ( Union Ministry of Health ) के अनुसार गुरुवार को 75,760 नए मामले सामने आए। इस बीच पंजाब ( Coronavirus in Punjab ) से बड़ी खबर सामने आई है। यहां 29 विधायक कोरोना संक्रमित मिले हैं। आपको बता दें कि पंजाब में कुल विधायकों की संख्या 117 है। इस हिसाब से देखें तो राज्य के लगभग 25 प्रतिशत विधायक कोरोना पॉजिटिव ( Corona positive ) हो चुके हैं।
पूरी तरह से वातानुकूलित मोबाइल यूनिट
इसके साथ ही मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कोरोना मोबाइल परीक्षण क्लिनिक ( Corona Mobile Testing Clinic ) को और और एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है। यह क्लीनिक सन फाउंडेशन के अध्यक्ष और विश्व पंजाबी संगठन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रमजीत साहनी द्वारा दान की गई है। पंजाब में संचालित मोबाइल क्लिनिक में नासॉफिरिन्जियल और ऑरोफेरीन्जियल स्वाब परीक्षण के साथ संपर्क रहित थर्मल परीक्षण होगा। पूरी तरह से वातानुकूलित मोबाइल यूनिट ( Air conditioned mobile unit ) में गंभीर रोगियों को अलग से रखने का प्रवाधान होगा। जानकारी के अनुसार इस क्लिनिक में प्रतिदिन 1,000 से अधिक लोग विशेष रूप से ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रों के लोगों की सैंपल लेने की क्षमता है।