10 लाख इनाम देने की घोषणा बता दें कि किसान आंदोलन के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी मोहाली के सेक्टर 66/67 में एक एक पोस्टर लगाकर दी है। अज्ञात शख्स ने सीएम को मारने वाले को 10 लाख डॉलर का इनाम देने की बात भी कही है। फिलहाल अज्ञात धमकी के बाद राज्य की पुलिस सक्रिए हो गई है। आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस काम में साइबर पुलिस की भी मदद ली है।