पंजाब सरकार ने राज्य में हाई अलर्ट जारी किया है। यही नहीं प्रदेश के बड़े पांच जिलों में स्कूलों को बंद रखा गया है। राज्य में पांच हजार अतिरिक्त पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।
इससे पहले सीएम अमरिंदर ने पीएम मोदी से इस मामले में दखल देने की अपील की थी। 370 हटने के बाद हिरासत में लिए अलगाववादी और राजनेता इस साल बाहर आना मुश्किल ज्यादातर हिस्सों में बाजार बंद
राज्य में ज्यादातर जगहों पर सुबह से बाजार बंद हैं।
राज्य में ज्यादातर जगहों पर सुबह से बाजार बंद हैं।
पठानकोट सहित कई जगहों पर रविदास समाज के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। जालंधर, लुधियाना, होशियारपुर, गुरदासपुर व कपूरथला में सरकारी व प्राइवेट स्कूल बंद किए गए हैं। शांति बनाए रखने का आवेदन
इस बीच केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने डेरा सचखंड बल्ला में गद्दीनशीं श्री 108 संत निरंजन दास जी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।
इस बीच केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने डेरा सचखंड बल्ला में गद्दीनशीं श्री 108 संत निरंजन दास जी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।
उन्होंने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। लद्दाख की सीमा के पास पाकिस्तान ने तैनात किए लड़ाकू विमान, अलर्ट पर भारतीय सेना जाखड़ ने की अपील
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके पूर्व सांसद सुनील जाखड़ ने प्रदर्शन के दौरान आम लोगों को कोई परेशानी न हो इसकी अपील की।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके पूर्व सांसद सुनील जाखड़ ने प्रदर्शन के दौरान आम लोगों को कोई परेशानी न हो इसकी अपील की।
इसलिए नाराज है रविदास समाज
दरअसल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली स्थित रविदास मंदिर तोड़े जाने से रविदास समाज नाराज है। उनका कहना है कि पुनः उसी स्थान पर मंदिर का निर्माण किया जाए।
दरअसल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली स्थित रविदास मंदिर तोड़े जाने से रविदास समाज नाराज है। उनका कहना है कि पुनः उसी स्थान पर मंदिर का निर्माण किया जाए।