भारतीय वायुसेना ने जानकारी के आधार पर मिराज-2000 से एयर स्ट्राइक की घटना को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन में वायुसेना के पायलटों ने जैश के कमांडरों और आतंकियों को मार गिराए हैं। साथ ही उनके ठिकानों को घ्वस्त कर दिया है। बालाकोट स्थित जैश के कंट्रोल रूम-3 मो घ्वस्त कर दिया है।
विदेश सचिव ने बताया कि पाकिस्तान सरकार को जैश के गतिविधियों और कैंपों की जानकारी थी। उन्होंने कहा कि बालाकोट भारत की कार्रवाई में जैश के टॉप कमांडर मारे गए हैं।
भारतीय वायुसेना ने जानकारी के आधार पर मिराज-2000 से एयर स्ट्राइक की घटना को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन में वायुसेना के पायलटों ने जैश के कमांडरों और आतंकियों को मार गिराए हैं। साथ ही उनके ठिकानों को घ्वस्त कर दिया है। बालाकोट स्थित जैश के कंट्रोल रूम-3 मो घ्वस्त कर दिया है।