विविध भारत

पुलवामा अटैक: 95 फीसदी सोशल मीडिया यूजर्स की राय, मोदी सरकार करे सर्जिकल स्ट्राइक

पत्रिका डॉट कॉम के फेसबुक पोल पर सोशल मीडिया यूजर्स ने चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है।

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बृहस्पतिवार को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले ने देश को झकझोर दिया है। बीते तीन दशकों के इस सबसे बड़े आतंकी हमले में शहीद हुए 44 जवानों को लेकर देश का गुस्सा फूट रहा है। लोग अपने-अपने तरीकों से इस हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं तो कुछ मोदी सरकार से कड़े कदम उठाने को कह रहे हैं। इस बीच पत्रिका डॉट कॉम ने भी फेसबुक पर एक सर्वेक्षण करवाया, जिसमें सोशल मीडिया यूजर्स ने चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। 95 फीसदी लोग इस हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक के पक्ष में हैं।
पुलवामा अटैकः जानिए क्या है IED जिसका आतंकियों ने किया सीआरपीएफ पर हमले में इस्तेमाल

पत्रिका डॉट कॉम ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर शुक्रवार सुबह एक पोल आयोजित करवाया। पुलवामा अटैक को लेकर आयोजित इस सर्वे में पत्रिका ने सवाल पूछा, “मोदी सरकार को अब क्या करना चाहिए।” इस सवाल के जवाब में दो विकल्प दिए गए। इनमें पहला विकल्प ‘राजनीतिक बातचीत’ है जबकि दूसरा ‘सर्जिकल स्ट्राइक’।
इस पोल को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी। खबर लिखे जाने तक इस पोल की पहुंच करीब 18 हजार यूजर्स तक थी। इनमें से करीब 2900 यूजर्स ने पोल पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। जबकि 170 यूजर्स ने कमेंट करके अपने विचार रखे। वहीं, 23 लोगों ने इस पोल को आगे शेयर किया।
शहीद नहीं कहलाएंगे पुलवामा अटैक में मारे गए जवान! जानें क्या है कारण

इस पोल में 95 फीसदी लोगों ने पुलवामा हमले को लेकर मोदी सरकार की पहली प्राथमिकता ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ को बताया। यानी सोशल मीडिया यूजर्स के रूप में मौजूद समाज चाहता है कि पुलवामा हमले को लेकर अब मोदी सरकार को पलटवार करना चाहिए। सरकार को पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक करके पड़ोसी मुल्क को मुहंतोड़ जवाब देना चाहिए।
वहीं, 5 फीसदी लोग पुलवामा हमले के बाद चाहते हैं कि मोदी सरकार पड़ोसी मुल्क से राजनीतिक बातचीत करके इसका हल निकाले। यानी वार्ता की जाए और समय देकर इस समस्या का हल निकाला जाए।

Hindi News / Miscellenous India / पुलवामा अटैक: 95 फीसदी सोशल मीडिया यूजर्स की राय, मोदी सरकार करे सर्जिकल स्ट्राइक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.