पीएम मोदी से राहुल गांधी का शायराना सवाल – ‘तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि काफिला कैसे लुटा’
इन पर प्रतिबंध
कार्पोरेशन, नगर परिषद, पालिकाओं व टाउन पंचायत इलाकों के अलावा बड़े व लोकप्रिय प्रार्थना व पूजा स्थल बंद रहेंगे। फिर चाहे वे ग्राम पंचायत क्षेत्र में भी क्यों नहीं आते हों। 65 वर्ष से अधिक तथा 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों को घर पर रहने की ही सलाह दी गई है।
Amit Shah की अध्यक्षता में हुई GoM की बैठक, High level meeting में Delhi के हालातों पर चर्चा
काशी विश्वनाथ का प्रसाद अब घर बैठे मिलेगा
काशी विश्वनाथ का प्रसाद अब भक्तों को घर बैठे मिलेगा। यह व्यवस्था ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से उपलब्ध होगी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट ने डाक विभाग के सहयोग से मंगलवार को यह व्यवस्था शुरू कर दी। प्रसाद मंगाने के लिए किसी भी डाकघर से 251 रुपये का इलेक्ट्रानिक मनी आर्डर (ईएमओ) करना होगा। काशी में रहने वाले भक्त नीची बाग स्थित डाकघर में 201 रुपये देकर प्रसाद काउंटर से भी ले सकते हैं।