पटना। बिहार की राजधनी पटना में शुक्रवार को इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के समर्थन में एक रैली निकाली गई। पुलिस के अनुसार, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के बैनर तले राजधानी में जाकिर नाइक व ओवैसी के समर्थन में निकाली गई रैली में शामिल लोगों ने नाइक और ओवैसी के समर्थन में नारे लगाए गए। इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। रैली में शामिल लोगों ने केन्द्र सरकार को मुस्लिम विरोधी करार दिया।
प्रदर्शनकारियों ने किया नाइक और ओवैसी का समर्थन
बिहार में यह पहला मौका था जब किसी रैली या प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे हो। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की इस रैली में लोग जाकिर और ओवैसी के सपोर्ट वाले बैनर और झंडा लिए थे। फ्रंट के नेता मो. रेयाज ने कहा, ‘भारत में मुस्लिम नेताओं को चुप कराने की साजिश रची जा रही है। ये एक दिन का प्लान नहीं है कई साल से इसका प्लान चल रहा है।’ शहर के साइंस कॉलेज के पास से शुरू हुई रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कारगिल चैक पहुंचा।
पुलिस ने शुरू की जांच
जाकिर नाइक और ओवैसी के सपोर्ट में निकाली गई रैली में लगाए गए नारों की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। राज्य पुलिस इसमें सेंट्रल एजेंसीज की भी मदद ले रही है। डीजीपी पीके ठाकुर ने कहा, ”रैली पहले से तय थी। उसमें किस तरह के नारे लगाए गए उसकी जांच चल रही है।’ ‘वीडियो फुटेज को भी देखा जा रहा है। साथ ही इस मामले में सेंट्रल एजेंसीज की भी मदद ली जा रही है।’
उल्लेखनीय है कि इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक का नाम बांग्लादेश में हाल में हुए आतंकी हमले के बाद से विवादों में है। आंतकियों को उससे प्रेरणा मिलने की बात सामने आई है। अल्पसंख्यक नेता असदुद्दीन ओवैसी भी अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं।
इधर, बिहार में सत्ताधारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने कहा कि अगर राजधानी की सड़कों पर अगर भीड़ ने देश विरोधी नारे लगााए गए हैं तो सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ कारवाई करनी चाहिए।
Hindi News / Miscellenous India / पटना में ओवैसी-नाइक के समर्थन में निकाली गई रैली, पाक जिंदाबाद के नारे लगे