विविध भारत

बेटी की पॉपुलरटी से परेशान हुईं एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश की मां, भेज दिया हॉस्टल

एक्ट्रेस प्रिया की मां उनकी पॉपुलरटी से परेशान होकर उन्हें हॉस्टल भेज दिया गया है।

Feb 13, 2018 / 03:07 pm

Chandra Prakash

नई दिल्ली। मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर अपने एक वीडियो क्लिप से रातों रात इंटरनेट की दुनिया में स्टार बन गई हैं। लेकिन उनकी इस पॉपुलरटी से उनके परिजन खुश नहीं बल्कि परेशान हो गए हैं। एक्ट्रेस प्रिया की मां ने कहा उनकी बेटी को पूरी दुनिया पहचान रही है, हम इससे परेशान हो गए हैं, इसलिए उनको हॉस्टल भेज दिया है।

पॉपुलरटी ने किया परेशान
एक वेबासाइट से बात करते हुए प्रिया की मां की प्रीथा ने कहा कि डायरेक्टर ने फिल्म साइन करने से पहले ही कहा था कि फिल्म रिलीज होने से पहले कोई इंटरव्यू नहीं देना है। अभी फिल्म के सिर्फ कुछ सीन्स ही शूट हुए हैं। पूरे देश में प्रिया का वीडियो वायरल हो गया है। मीडिया वाले बार-बार प्रिया से बात करना चाह रहे हैं, ऐसे में हमारे लिए उन्हें रोकना बहुत मुश्किल हो गया है। इसलिए कुछ प्रिया को हॉस्टल भेजने का फैसला लेना पड़ा।

प्रिया बनीं दुनिया की तीसरी सबसे पॉपुलर इंस्टा सलेब्स
बता दें कि दो दिन पहले ही प्रिया का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है। ये वीडियो सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।। इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोविंग ने उन्हें दुनिया की तीसरी सबसे पॉपुलर इंस्टा सलेब्स बना दिया है। एक ही दिन में प्रिया के इंस्टाग्राम पर 6 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हो गए, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

कुछ सेकेंड का वीडियो, लाखों बार हुआ शेयर
प्रिया के वीडियो को अबतक लाखों पर शेयर किया जा चुका है और करोड़ों लाइक्स हो चुके हैं। सोशल साइट्स पर उनके नाम पर सैकड़ों अकाउंट बनाए जा चुके हैं। वायरल हो रहा वीडियो मलयाली गाने ‘Manikya Malaraya Poovi’ का एक सीन है। ये गाना उनकी अपकमिंग मूवी ‘ऊरु अदार लव’ का है। उनके एक्सप्रेशन से लोग इतने इंप्रेस हुए हैं कि उन्हें अब नेशनल क्रश कहा जाने लगा है। यह एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर की डेब्यू फिल्म है।

Hindi News / Miscellenous India / बेटी की पॉपुलरटी से परेशान हुईं एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश की मां, भेज दिया हॉस्टल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.