देशभर में फैले कोरोना संक्रमण के बीच बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से बड़ी खबर है। यहां शहीद खुदीराम बोस सेंट्रल जेल से पांच कैदियों ने भागने का प्रयास किया। हालांकि, दो कैदी जो आगे थे और पहली दीवार को पार कर चुके थे, मगर दूसरी दीवार से पहले ही पानी मे फंस गए। उनकी इस हालत को देख पीछे रह गए तीन कैदी वापस अपनी बैरक में पहुंच गए।
यह भी पढ़ें
- देश के इन आठ राज्यों पर मंडरा रहा जलवायु परिवर्तन का खतरा, जानिए किन राज्यों को रखा गया संवेदनशील सूची में
जेल प्रशासन के अनुसार, रविवार शाम पांच कैदी जेल से भागने की फिराक में थे। इसमें दो कैदी कांटी थाना क्षेत्र के समसपुर गांव निवासी जुम्मन मियां उर्फ कनकटवा और करजा थाना स्थित रक्शा गांव निवासी अभिषेक कुमार आगे थे। इन दोनों ने जेल की पहली दीवार पार कर ली, मगर दूसरी दीवार पार करने से पहले गड्ढे में पानी भरा था, जिसमें वह फंस गए। उनकी यह हालत देख पीछे से आ रहे बाकी तीन कैदियों ने भागने का इरादा छोड़ दिया और वापस अपनी बैरक में आ गए। यह भी पढ़ें
-