यह खबर भी पढ़े— …जब नाराज होकर यमुना में कूद गए थे अटल बिहारी वाजपेयी, जाते-जाते बची थी जान
राष्ट्रपति सबसे आखिरी में पहुंचते हैं
आपको बता दें कि जब भी कोई शासकीय कार्यक्रम होता है, तब राष्ट्रपति सबसे आखिरी में पहुंचते हैं और सबसे पहले कार्यक्रम से निकल जाते हैं। इसी प्रोटोकॉल के चलते शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोंविद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को शासकीय श्रद्धांजलि देने सबसे अंत में पहुंचे। आपको बता दें कि राष्ट्रपति देश का सर्वोच्च नागरिक होता है। राष्ट्रपति को देश का प्रथम पुरुष भी कहा जाता है। यही कारण है कि उनका उनका स्थान देश में सर्वोपरी रखा गया है।
यह खबर भी पढ़े— अटल के बाद उनके ड्राइवर ने खोले कई राज, भाषण से पहले मिश्री खाना नहीं भूलते थे वाजपेयी
प्रधानमंत्री करते हैं इनकी अगुवाई
जबकि किसी भी कार्यक्रम में जहां प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति और नेतागण मौजूद होते हैं तो राष्ट्रपति वहां सबसे आखिरी में पहुंचते हैं। यही नहीं जब तक राष्ट्रपति कार्यक्रम स्थल पर रहते हैं तब तक अन्य नेता वहां से नहीं जा सकते। राष्ट्रपति के बाद यही सम्मान देश के उपराष्ट्रपति को मिला है। खुद प्रधानमंत्री इनकी अगुवाई करते हैं।