नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई वाली NDA की सरकार ने शुक्रवार को मिडिल क्लास वर्ग और किसानों को बड़ा झटका दिया। सरकार ने PPF पर मिलने वाली ब्याज दरों में भारी कटौती कर दी है। PPF पर अब तक 8.7 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलता था, लेकिन अब इस पर सिर्फ 8.1 फीसदी ही ब्याज मिलेगा। यहीं नहीं, सरकार ने किसान विकास पत्र पर मिलने वाले ब्याज की दरों में भी कटौती की है। अब तक किसान विकास पत्र पर 8.7 फीसदी ब्याज दिया जाता था, जिसे अब 7.8 फीसदी कर दिया गया है। इसके अलावा सरकार ने 5 साल की अवधि के लिए निवेश किए जाने वाले नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर भी ब्याज दर घटाकर 8.1 फीसदी कर दी है।