कांग्रेस समेत 16 विपक्षी दल संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण का करेंगे बहिष्कार: आजाद
‘केंद्र सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली है’
राकेश टिकैत ने कहा कि अगर मुझे कुछ भी हुआ तो इसके लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली है, लेकिन वह ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने केंद्र सरकार पर किसानों के खिलाफ साजिश रचने का भी आरोप लगाया। आपको बता दें कि प्रीत विहार के एसीपी वीरेंद्र पुंज ने किसानों से गाजीपुर बॉर्डर को खाली करने की अपील की है। दरअसल, इस समय गाजीपुर बॉर्डर पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं। दिल्ली-उत्तर प्रदेश गाजीपुर सीमा पर किसान पिछले साल 26 नवंबर से तीन कृषि कानूनों के विरोध में बैठे थे। किसानों की प्रमुख मांग है कि तीनों कृषि कानूनों को निरस्त किया जाए और उनकी उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सुनिश्चित जाए।
Tractor Parade: दिल्ली में हिंसा के बाद पंजाब और हरियाणा में हाई अलर्ट, राजधानी में बढ़ाई गई सुरक्षा
VIDEO: ट्रैक्टर मार्च के दौरान हिंसा फैलाने वालों पर दिल्ली पुलिस सख्त, होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस ने लोगों को गाजीपुर की तरफ न जाने की सलाह दी
फिलहाल पुलिस प्रशासन ने गाजीपुर बॉर्डर को दोनों ओर से सील कर दिया है। इसके साथ ही प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को गाजीपुर की तरफ न जाने की सलाह दी है। यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। जिसके चलते भाकियू नेता राकेश टिकैत अनशन पर बैठ गए हैं। राकेश टिकैत ने कहा है कि जब तक गांव के लोगों खुद आकर उनको पानी नहीं पिलाएंगे तब वह अपना अनशन नहीं तोड़ेंगे।