विविध भारत

Jammu Kashmir: श्रीनगर के लाल चौक में तिरंगा फहराने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता, पुलिस ने हिरासत में लिया

Jammu Kashmir पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के विवादित बयान के बाद मचा बवाल
सोमवार को श्रीनगर के लालचौक में तिरंगा फहराने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता
पुलिस ने चार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

Oct 26, 2020 / 11:33 am

धीरज शर्मा

बीजेपी कार्यकर्ता को हिरासत में लेती पुलिस

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती के तिरंगे वाला बयान तूल पकड़ता जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद सोमवार को बीजेपी ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया। महबूबा के बयान के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लाल चौक पर जमकर हंगामा किया। यही नहीं सोमवार को श्रीनगर के कुपवाड़ा तक तिरंगा यात्रा भी निकाली जा रही है।
इस बीच बीजेपी कार्यकर्ता लाल चौक पहुंचे और तिरंगा फहराने की कोशिश की। हालांकि इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस ने चार बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर तिरंगा फहराने से रोका।

प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर तेजस्वी यादव ने कसा तंज, जानें क्या कहा
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
आपको बता दें कि हाल में पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि जब तक कश्मीर मे दोबारा अनुच्छेद 370 बहाल नहीं हो जाता और उन्हें जम्मू कश्मीर का झंडा वापस नहीं मिल जाता वो तिरंगा नहीं थामेंगी। वहीं सीएम के इस बयान के बाद रविवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पीडीपी कार्यालय के बाहर जोरदार हंगामा भी किया था। यही नहीं जम्मू में पीडीपी के दफ्तर पर कुछ युवाओं ने तिरंगा भी फहराया था।

Hindi News / Miscellenous India / Jammu Kashmir: श्रीनगर के लाल चौक में तिरंगा फहराने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता, पुलिस ने हिरासत में लिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.