इस बीच बीजेपी कार्यकर्ता लाल चौक पहुंचे और तिरंगा फहराने की कोशिश की। हालांकि इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस ने चार बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर तिरंगा फहराने से रोका। प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर तेजस्वी यादव ने कसा तंज, जानें क्या कहा
आपको बता दें कि हाल में पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि जब तक कश्मीर मे दोबारा अनुच्छेद 370 बहाल नहीं हो जाता और उन्हें जम्मू कश्मीर का झंडा वापस नहीं मिल जाता वो तिरंगा नहीं थामेंगी। वहीं सीएम के इस बयान के बाद रविवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पीडीपी कार्यालय के बाहर जोरदार हंगामा भी किया था। यही नहीं जम्मू में पीडीपी के दफ्तर पर कुछ युवाओं ने तिरंगा भी फहराया था।