विविध भारत

PMC बैंक घोटाले में भाजपा नेता का बेटा गिरफ्तार, जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप

बैंक में 4,355 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी
बैंक का डायरेक्टर और मैनेजर की पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी

Nov 20, 2019 / 10:52 am

Prashant Jha

पीएमसी बैंक घोटाले में भाजपा नेता का बेटा गिरफ्तार, पुछताछ में सहयोग नहीं करने का आरोप

मुंबई । मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाले में एस. रंजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने यहां शनिवार देर शाम कहा कि सिंह बैंक के एक निदेशक थे और भाजपा की राज्य इकाई के वरिष्ठ नेता सरदार तारा सिंह के बेटे हैं। तारा सिंह मुलुंड से विधायक रह चुके हैं।

मुंबई पुलिस के प्रवक्ता और पुलिस उपायुक्त प्रणय अशोक के अनुसा, रंजीत सिंह को पीएमसी बैंक के निदेशकों और एचडीआईएल समूह के निदेशकों द्वारा की गई 4,355 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के संबंध में पूछताछ के लिए लाया गया है।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सियासी संकट: NCP नेता नवाब मलिक का बड़ा बयान, बीजेपी के कई विधायक हमारे

13 सालों से बैंक के डायरेक्टर थे रंजीत

रंजीत लगभग 13 सालों तक बैंक के एक निदेशक थे और बैंक की रिकवरी कमेटी के सदस्य थे, लिहाजा उनसे एचडीआईएल समूह की कंपनियों को दिए गए ऋण को लेकर पूछताछ की गई। लेकिन उन्होंने पूछताछ में सहयोग नहीं किया और असंतोषजनक जवाब दिए, जिसके बाद अपराध में उनकी संलिप्तता साफ हो गई और जांचकर्ताओं ने इसकी पुष्टि कर ली।

बैंक में करोड़ों का है घोटाला

डीसीपी ने कहा कि उसके बाद उन्हें देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया और रविवार को उन्हें एक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा और आगे की जांच के लिए उनकी पुलिस रिमांड ली जाएगी। सितंबर में सामने आए इस घोटाले के बाद से अभी तक पीएमसी बैंक के वरिष्ठ मौजूदा और पूर्व अधिकारियों, और एचडीआईएल समूह के शीर्ष अधिकारियों सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Hindi News / Miscellenous India / PMC बैंक घोटाले में भाजपा नेता का बेटा गिरफ्तार, जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.