विविध भारत

PM Narendra Modi आज शाम 4 बजे देश को करेंगे संबोधित, Unlock 2.0 पर रखेंगे विचार

PM Narendra Modi एक बार फिर देश से मुखातिब होंगे
प्रधानमंत्री मंगलवार की शाम चार बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे
PMO के ट्विटर हैंडल ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी

Jun 30, 2020 / 06:27 am

Mohit sharma

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) एक बार फिर देश से मुखातिब होंगे। वह मंगलवार की शाम चार बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे ( PM Narendramod will address the nation )। प्रधानमंत्री कार्यालय ( PMO ) के ट्विटर हैंडल ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ( PM Modi ) अनलॉक 2.0 ( Unlock 2.0) और देश के मौजूदा हालात पर अपने विचार रखेंगे। चीन से सीमा पर चल रहे तनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी के इस संबोधन को लेकर लोगों में और उत्सुकता है।

Maharashtra में कम नहीं हुआ Coronavirus का खतरा, CM Uddhav Thackeray ने जनता से मांगा सहयोग

https://twitter.com/ANI/status/1277645780585574400?ref_src=twsrc%5Etfw

प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को दूरदर्शन लाइव दिखाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के कार्यक्रम की खबर आने से पहले ही गृहमंत्रालय ने अनलॉक 2.0 की गाइडलाइंस भी जारी की। इस गाइडलाइंस में कैंटोनमेंट जोन में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू रहने की बात कही गई है। वहीं इससे बाहर के क्षेत्रों में गतिविधियां चलती रहेंगी।

Amit Shah की टिप्पणी पर बदले Manish Sisodia के सुर- Delhi में जुलाई तक नहीं होंगे साढ़े 5 लाख Corona Case

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw

India-China Dispute: Kashmir में सुरक्षाबलोें के लिए School खाली कराने के आदेश, घाटी में तनाव

हालांकि, मेट्रो, स्कूल-कॉलेज आदि 31 जुलाई तक नहीं खुलेंगे। सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मंगलवार को शाम चार बजे संबोधन के दौरान कोरोना के खिलाफ अब तक सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की चर्चा करने के साथ लोगों से और अधिक सतर्कता बरतने की अपील करेंगे। वह देश के मौजूदा हालात पर भी अपने विचार रख सकते हैं।

 

Hindi News / Miscellenous India / PM Narendra Modi आज शाम 4 बजे देश को करेंगे संबोधित, Unlock 2.0 पर रखेंगे विचार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.