पीएम मोदी ने इस बैठक में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय , नागरिक उड्डयन मंत्रालय, सड़क परिवहन मंत्रालय और दूर संचार मंत्रालय की समीक्षा की। पीएम मोदी ने मंत्रियों से कहा कि आप अपने लोकसभा क्षेत्रों की निगरानी करें।
यह भी पढ़ें
National Doctors Day 2021: पीएम मोदी गुरुवार दोपहर तीन बजे डॉक्टर्स को करेंगे संबोधित
मंत्रियों से कहा कि अपने क्षेत्रों में पता करें कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है की नहीं। लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक करें। इसके साथ ये न समझे की कोरोना पूरी तरह से खत्म हो चुका है। सभी को इस तरह से काम करना होगा, जिससे कोरोना की तीसरी लहर न आए। पीएम के अनुसार आप सभी वैक्सीनेशन के काम में जुट जाएं। वैक्सीन लेने वाले लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसका ध्यान रखना जरूरी है। सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं का जमीनी स्तर पर लोगों को कैसे फायदा मिले, इस काम को करना जरूरी है।
यह भी पढ़ें