केंद्रीय गृह मंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी अभिनेता के निधन पर दुख प्रकट किया है। अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि युवा और बहुत प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दुखद और असामयिक निधन के बारे में जानकर गहरा आघात लगा है। भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार, दोस्तों और अनुयायियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।
क्या एक और Lockdown? 16 व 17 जून को फिर मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे PM Narendra Modi
कांग्रेस ने भी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर दुख जताया है। कांग्रेस पार्टी के अधिकारिक ट्वीट में कहा गया कि युवा और प्रतिभाशाली अभिनेता, सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन के बारे में सुनकर हम गहरे स्तब्ध और दुखी हैं। दुःख के इस समय में हमारे विचार और प्रार्थनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं।
Delhi: Labour Ministry के 24 कर्मचारी निकले Corona positive, दो दिन के लिए बिल्डिंग सील
वहीं, गोवा के नेता प्रतिपक्ष दिगंबर कामत ने अपने शोक संदेश में कहा कि युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की दुर्भाग्यपूर्ण मौत की खबर से मैं स्तब्ध हूं। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना। अभिनेता को रविवार बांद्रा में अपने फ्लैट में मृत पाया गया। पुलिस का कहना है कि उन्होंने आत्महत्या की है। राजपूत को नीरज पांडे की 2016 में रिलीज हुई ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ में अपनी मुख्य भूमिका के लिए विशेष रूप जाना जाता है, जो कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक है। कामत ने यह भी कहा कि राजपूत का निधन भारतीय फिल्म उद्योग के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है।
PM Narendra Modi के Dream Project में धांधली की आशंका, ACB ने शुरू की जांच