Om Prakash Dhankhar बने Haryana BJP State President, जानें क्या है BJP का गेम प्लान ?
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहते हैं। पीएम ट्वीटर के माध्यम से विदेशी नेताओं के साथ-साथ केंद्र सरकारी की योजनाओं से भी जुड़े रहते हैं। यही वजह है कि इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी लोकप्रियता तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही वह ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय शख्सियत बन गए हैं। दरअसल, पीएम मोदी ने ट्विटर पर फॉलोअर्स का यह आंकड़ा 6 करोड़ तक छू लिया है। वहीं, सदी के महानायक और बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन फॉलोअर्स की गिनती में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। अमिताभ बच्च के ट्विटर पर 43.4 मिलियन यानी 4.34 करोड़ फॉलोअर्स हैं।
इसके साथ ही पूरी दुनिया में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाली सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें स्थान पर हैं। इस मामले में अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा सबसे ऊपर बने हुए हैं। ओबामा को ट्विटर पर 120 मिलियन यानी 12 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। अगर केवल राजनेताओं के लिहाज से ही देखा जाएगा प्रधानमंत्री इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। मोदी से पहले केवल बराक ओबामा और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम आता है। ट्रंप ट्विटर पर 83.7 मिलियन फॉलोअर रखते हैं।
BJP ने Rajasthan में नेताओं के Phone Tapping की उठाई CBI जांच की मांग
Rajasthan Phone Tapping Case में अब Home Ministry का हस्तक्षेप, प्रमुख सचिव से मांगी रिपोर्ट
गौतरलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर के अलावा मोस्ट पॉल्यूलर सोशल मीडिया नेवटवर्क इंस्टाग्राम, फेसबुक, लिंक्डइन जैसे अन्य प्लेटफॉर्म पर भी सक्रिय हैं। इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री मोदी के 45.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसके साथ ही वह फेसबुक पेज पर 45 मिलियन से ज्यादा लाइक्स पाने वाले नेता बन गए हैं।