पीएम मोदी दोपहर 12.30 बजे दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े महिला स्वयं-सहायता समूहों ( SHG ) की महिला सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे। इस दौरान पीएम स्वयं-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की सफलता की कहानी का संक्षिप्त विवरण और कम व छोटी जोत वाली खेती से पैदा होने वाली आजीविका पर एक पुस्तिका भी जारी करेंगे।
यह भी पढ़ेंः बाढ़ से हाहाकार, खतरे के निशान के ऊपर गंगा का पानी, डूबे आंगनबाड़ी केंद्र, पीएम मोदी ने लिया स्थिति का जायजा कोरोना महामारी के संकट काल में भी महिलाओं ने मास्क- सैनिटाइजर बनाने से लेकर सामूहिक किचन के जरिए जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने का काम किया है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए देश में पिछले कुछ वर्षों में कई महत्वपूर्ण कदम भी उठाए गए हैं। इन्हीं में से एक है स्वयं सहायता समूह से जुड़ कर महिलाओं को आत्मनिर्भर भारत मिशन का हिस्सा बनाना।
इन्हीं महिलाओं के सम्मान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को आत्मनिर्भर नारी-शक्ति से संवाद कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे। दरअसप अपने इस कार्यक्रम को लेकर पीएम मोदी ने बीते दिन एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा, ‘देश में स्वयं सहायता समूहों की संख्या काफी अधिक है। मैं कल ‘आत्मनिर्भर नारीशक्ति से संवाद’ कार्यक्रम में हिस्सा लूंगा।
कल इस कार्यक्रम में मुझे इस समूह की सदस्यों से बात करने का मौका मिलेगा।’
उन्होंने ये भी बताया कि, इस मौके पर सहायता राशि भी जारी की जाएगी। इससे इन समूहों के काम को और तेजी मिले।
उन्होंने ये भी बताया कि, इस मौके पर सहायता राशि भी जारी की जाएगी। इससे इन समूहों के काम को और तेजी मिले।
यह भी पढ़ेंः OBC Reservation Bill: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार ने चला मजबूत राजनीतिक दांव, विपक्ष ने भी किया समर्थन
जारी होगी सहायता राशि
पीएम मोदी चार लाख स्वयं-सहायता समूहों को 1,625 करोड़ रुपए की नई सहायता राशि भी जारी करेंगे। इसके अलावा वे पीएमएफएमई के तहत आने वाले 7,500 स्वयं-सहायता समूहों को 25 करोड़ रुपए की आरंभिक धनराशि भी जारी करेंगे।
जारी होगी सहायता राशि
पीएम मोदी चार लाख स्वयं-सहायता समूहों को 1,625 करोड़ रुपए की नई सहायता राशि भी जारी करेंगे। इसके अलावा वे पीएमएफएमई के तहत आने वाले 7,500 स्वयं-सहायता समूहों को 25 करोड़ रुपए की आरंभिक धनराशि भी जारी करेंगे।