भारत में केंद्र सरकार ( Modi Goverment ) ने 3 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन घोषित कर रखा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) लगातार देश के डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मियों और बुजुर्गों से संवाद कर रहे हैं।
इस कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को अचानक बिहार के पूर्व विधायक 91 वर्षीय चंद्रमौली मिश्रा से फोन पर बात की।
Coronavirus: सोनिया गांधी ने PM मोदी को लिखा पत्र, MSME के लिए मांगा राहत पैकेज
बिहार की भभुआ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रमौली मिश्रा शनिवार सुबह 9.23 बजे जब अपने घर में बैठकर न्यूज पेपर पढ़ रहे थे।
तभी अचानक उनके फोन की घंटी बजी। पूर्व विधायक ने जैसे ही फोन उठाया तो उधर से आवाज आई नमस्कार मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं।
पूर्व विधायक ने जैसे ही प्रधानमंत्री की आवाज सुनी तो एक बार को वह अपने कानों पर यकीन नहीं कर पाए और भावुक हो गए।
COVID-19 : मुंबई पुलिस में कोरोना वायरस ने ली पहली जान, संक्रमित कांस्टेबल ने तोड़ा दम
दिल्ली में कोरोना से राहत, हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने कहा अब 5 प्रतिशत की दर से बढ़ रहे मरीज
प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व विधायक के स्वास्थ्य के बारे में पूछा। वहीं, पीएम से बात करने के बाद चंद्रमौली मिश्रा काफी उत्साहित नजर आए।
चंद्रमौली बोलेे कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं सोचा था कि प्रधानमंत्री पार्टी के एक छोटे से कार्यकर्ता से कभी बात करेंगे।
चंद्रमौली ने इसको अपने जीवन का सबसे बेहतरीन दिन बताया है। आपको बता दें कि चंद्रमौली मिश्रा 1969 में जनसंघ के टिकट पर भभुआ विधान क्षेत्र से विधायक चुने गए थे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों लगातार भारतीय जनता पार्टी और और आरएसएस से जुड़े पुराने नेताओं से फोन पर बातचीत कर रहे हैं।