वैसे तो पीएम मोदी के जन्मदिवस से जुड़े कई किस्से हैं, लेकिन एक रोचक किस्सा आपके साथ साझा कर रहे हैं। जब उन्हें अपने ही जन्मदिन पर 68 पैसे का चेक मिला था। इस 68 पैसे के पीछे की कहानी काफी रोचक और दिलचस्प है।
चंद्रयान-2 लैंडर विक्रम को लेकर आई सबसे बड़ी खुशखबरी, आ रही है पहली तस्वीर हर बार की तरह पीएम मोदी को जन्मदिन पर कई तोहफे मिले। लेकिन एक तोहफा काफी अलग था। इस तोहफे में उन्हें एक चेक भेजा गया था। खास बात यह है कि ये चेक सिर्फ 68 पैसे का था।
जाहिर सी बात है जन्मदिन पर किसी को चेक मिले वो भी 68 पैसे का तो मामला कितना गंभीर हो जाता है। इस चेक के साथ लिखा था, हम आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हैं, इसलिए आपके जन्मदिन पर 68 पैसे का चेक ही भेज पा रहे हैं।
इतनी विनम्रता से भेजे जाने वाले इन चेकों को कृपया स्वीकार करें और रायलसीमा क्षेत्र की जनता के लिए दुआएं कीजिए। आरएसएसएस ने चेक भेजने के बाद यह अपील की है। आपको बता दें कि आरएसएसएस का मतलब ‘रायलसीमा सागुनीटी साधना समिति’ है। रायलसीमा आन्ध्र प्रदेश का एक पिछड़ा इलाका माना जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आरएसएसएस की तरफ से भेजे गए 68 पैसों के चेक सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुए। आरएसएसएस ने कहा कि पीएम इसे अपना अपमान न समझें और उनकी खराब स्थिति को समझें। रायलसीमा में सिंचाई परियोजनाएं अमल में लाने की मांग करते हुए आरएसएसएस पिछले कई सालों से काम कर रही है।
यह थी चेक भेजने की वजह
दरअसल आरएसएसएस इस बात की मांग करती है कि आन्ध्र प्रदेश राज्य विभाजन अधिनियम की ओर से किए गए वादों को अमल में लाया जाए। अपनी समस्याओं को पीएम नरेंद्र मोदी की निगाह में लाने के लिए आरएसएसएस से जुड़े कई सौ किसानों ने 68 पैसों के चेक पीएम के नाम भेजे।
दरअसल आरएसएसएस इस बात की मांग करती है कि आन्ध्र प्रदेश राज्य विभाजन अधिनियम की ओर से किए गए वादों को अमल में लाया जाए। अपनी समस्याओं को पीएम नरेंद्र मोदी की निगाह में लाने के लिए आरएसएसएस से जुड़े कई सौ किसानों ने 68 पैसों के चेक पीएम के नाम भेजे।
आरएसएसएस के अध्यक्ष बोज्जा दसराधा रामिरेड्डी ने बताया, “हम चाहते हैं कि पीएम मोदी को और भी ज्यादा रकम उपहार में दें, लेकिन हमारी आर्धिक स्थिति हमें इसकी इजाजत नहीं दे रही। लेकिन हम वादा करते हैं कि आर्थिक रूप से मजबूत होने पर बड़ी रकम तोहफ़े में देंगे।