पीएम मोदी ने इस बार मन की बात के कार्यक्रम को पंचायत स्तर पर चर्चा के बाद अंतिम रूप दिया है। कैबिनेट सचिव ने राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों से इस मुद्दे पर बात की है।
पीएम मोदी आज 11 बजे करेंगे मन की बात, कर सकते हैं कोरोना वॉरियर्स के योगदान की चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस साल का यह चौथा मन की बात होगा। इससे पहले पीएम मोदी ने 29 मार्च को मन की बात की थी। 12 अप्रैल को एक ट्वीट करते हुए बताया था कि इस महीने की मन की बात 26 तारीख को होगी। इसके लिए पीएम मोदी ने सुझाव मांगे थे।
29 मार्च को पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में कोरोना पर ही अपनी बात रखी थी। इस बार भी यही उम्मीद लगाई जा रही है कि पीएम मन की बात में कोरोना वायरस ( coronavirus ) के बारे में ही चर्चा पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
Delhi: मकान मालिक किराए के लिए करे मजबूर तो डायल करें 100, मालिकों के खिलाफ होगी मार्च में मन की बात में पीएम मोदी ने कहा था कि देश से माफी मांगता हूं, मुझे पता है आप मुझे माफ करेंगे। इस दौरान ऐसे निर्णय लेने पड़े हैं जिससे आपको दिक्कत हो रही है। खासकर गरीब भाई-बहन को लगता होगा कि कैसा प्रधानमंत्री है, हमें मुसीबत में डाल दिया।