विविध भारत

पीएम मोदी आज 11 बजे करेंगे मन की बात, कर सकते हैं कोरोना वॉरियर्स के योगदान की चर्चा

कोरोना वॉरियर्स और लॉकडाउन पर मांग सकते हैं सभी से सहयोग
इससे पहले पीएम मोदी ने 29 मार्च को मन की बात की थी
इस साल पीएम के मन की बात कार्यक्रम का यह चौथा संस्करण है

Apr 26, 2020 / 10:29 am

Dhirendra

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) रविवार सुबह देशवासियों से ‘मन की बात’ ( Mann ki Baat ) करेंगे। माना जा रहा है कि इस बार पीएम मन की बात में कोरोना योद्धाओं ( Corona Warriors ) के योगदान की चर्चा कर सकते हैं। वह कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाने की लोगों से अपील कर सकते हैं। साथ ही कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के लिए देशवासियों से सहयोग जारी रखने की मांग कर सकते हैं। फिलहाल कोरोना की वजह से 3 मई तक देश भर में लॉकडाउन लागू है।
पीएम मोदी ने इस बार मन की बात के कार्यक्रम को पंचायत स्तर पर चर्चा के बाद अंतिम रूप दिया है। कैबिनेट सचिव ने राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों से इस मुद्दे पर बात की है।
पीएम मोदी आज 11 बजे करेंगे मन की बात, कर सकते हैं कोरोना वॉरियर्स के योगदान की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस साल का यह चौथा मन की बात होगा। इससे पहले पीएम मोदी ने 29 मार्च को मन की बात की थी। 12 अप्रैल को एक ट्वीट करते हुए बताया था कि इस महीने की मन की बात 26 तारीख को होगी। इसके लिए पीएम मोदी ने सुझाव मांगे थे।
29 मार्च को पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में कोरोना पर ही अपनी बात रखी थी। इस बार भी यही उम्मीद लगाई जा रही है कि पीएम मन की बात में कोरोना वायरस ( coronavirus ) के बारे में ही चर्चा पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
Delhi: मकान मालिक किराए के लिए करे मजबूर तो डायल करें 100, मालिकों के खिलाफ होगी

https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw
मार्च में मन की बात में पीएम मोदी ने कहा था कि देश से माफी मांगता हूं, मुझे पता है आप मुझे माफ करेंगे। इस दौरान ऐसे निर्णय लेने पड़े हैं जिससे आपको दिक्कत हो रही है। खासकर गरीब भाई-बहन को लगता होगा कि कैसा प्रधानमंत्री है, हमें मुसीबत में डाल दिया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Miscellenous India / पीएम मोदी आज 11 बजे करेंगे मन की बात, कर सकते हैं कोरोना वॉरियर्स के योगदान की चर्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.