पीएमओ की ओर से आए बयान के अनुसार मैत्री सेतु पुल भारत और बांग्लादेश संबंधों का प्रतीक है। पीएम नरेंद्र मोदी सेतु के उद्घाटन के अलावा कार्यक्रम में त्रिपुरा में कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यालय के एक बयान के अनुसार फेनी नदी त्रिपुरा राज्य और बांग्लादेश में भारतीय सीमा के बीच बहती है। पुल निर्माण को राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड द्वारा 133 करोड़ रुपये की परियोजना लागत पर बनाया गया है।