विविध भारत

पीएम मोदी की मीटिंग में कोरोना को हराने की रणनीति की 7 महत्वपूर्ण बातें

विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ की गई इस मीटिंग में पीएम मोदी ने कुछ प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की और उन्हीं के आधार पर कोविड 19 से लड़ने के लिए आगे की रणनीति तैयार करने के दिशा-निर्देश दिए गए।

Apr 17, 2021 / 10:41 pm

सुनील शर्मा

यह त्योहार सभी के जीवन में जोश और ऊर्जा का संचार करे।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने आज विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारियों तथा मंत्रियों के साथ एक हाई-लेवल मीटिंग ली। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई इस बैठक में पीएम मोदी ने सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि बीमारी की रोकथाम के लिए हमें हरसंभव कदम उठाना होगा।
यह भी पढ़ें

Corona संकट के बीच बढ़ी Oxygen Cylinder की मांग, बाजार में उपलब्ध हैं कई विकल्प

यह भी पढ़ें

देश में कोरोना की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग और केंद्र सरकार जिम्मेदार: शिवसेना

इन 7 बिंदुओं पर हुई मीटिंग में चर्चा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मीटिंग में कुछ प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई और उन्हीं के आधार पर आगे की रणनीति तैयार करने के दिशा-निर्देश दिए गए। ये सात बिंदु इस प्रकार हैं।

Hindi News / Miscellenous India / पीएम मोदी की मीटिंग में कोरोना को हराने की रणनीति की 7 महत्वपूर्ण बातें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.