पीएम मोदी ने एक बार फिर सभी से अपील की है कि आप अपने आसपास के लोगों की मदद करें। उन्हें टीका लगाने के लिए प्रेरित करें। पीएम मोदी ने खुद 1 मार्च को ली थी पहली खुराक
दें कि एक मार्च देशभर में टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन की पहली डोज ली थी। वे खुद सुबह-सुबह दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचे और कोरोना का टीका लगवाया। उसके बाद उन्होंने लोगों से भी कोरोना का टीका लगवाने की अपील की थी। इस मौके पर उन्होंने देश के डॉक्टरों और वैज्ञानिकों की भी तारीफ की थी।