scriptPM मोदी करेंगे ‘आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान’ योजना का शुभारंभ | PM Modi to launch 'aatm nirbhar uttar pradesh rojgar abhiyaan' schem | Patrika News
विविध भारत

PM मोदी करेंगे ‘आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान’ योजना का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजगार अभियान’ का शुभारम्भ करेंगे।
इस दौरान उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे

Jun 25, 2020 / 11:01 pm

Mohit sharma

PM  मोदी करेंगे 'आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' योजना का शुभारंभ

PM मोदी करेंगे ‘आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान’ योजना का शुभारंभ

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) प्रवासी श्रमिकों ( Migrant workers) को गांवों में आजीविका का साधन मुहैया करवाने के लिए कल यानी 26 जून को 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान’ (N aatm nirbhar uttar pradesh rojgar abhiyaan) का शुभारम्भ करेंगे। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Chief Minister Yogi Adityanath) मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री भी हिस्सा लेंगे। जानकारी के अनुसार PM मोदी उत्तर प्रदेश ( UP ) के 6 जिलों के लाभार्थियों से भी संवाद करेंगे। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप ( Coronavirus outbreak ) के बीच सामाजिक दूरी आदि का ध्यान रखते हुए यूपी के सभी जिलों के गांवों को सुविधा केंद्रों और कृषि विज्ञान केंद्रों ( Agricultural science centers) के माध्यम से जोड़ा जाएगा।

LG Anil Baijal ने Quarantine Center जाकर जांच कराने का आदेश किया रद्द

दरअसल, कोरोना वायरस प्रकोप के बीच लागू किए गए लॉकडाउन ने देश की अर्थव्यवस्था को गर्त में धकेल दिया है। लॉकडाउन का सबसे बड़ा प्रभाव प्रवासी श्रमिकों पर पड़ा। भारी संख्या में प्रवासी मजदूरों के न केवल रोजगार चले गए, बल्कि उनके सामने रोजी रोटी का भी संकट खड़ा हो गया। ऐसे में श्रमिकों के लिए रोजगार निर्माण के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘गरीब कल्याण रोजगार’ अभियान किया है।

Bihar में आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया शोक

आपको बता दें कि 20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार के खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड स्थित तेलिहार गांव से ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ नाम से रोजगार के एक मेगा प्रोग्राम का शुभारंभ किया था। कोरोना काल में दूसरे शहरों से अपने घर लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों को ध्यान में रखते हुए 125 दिनों के रोजगार का यह कार्यक्रम देश के छह राज्यों के 116 जिलों में शुरू किया गया है, जिस पर 50000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

COVID-19: 24 घंटों में Corona के 16,000 मामले- महाराष्ट्र, गुजरात और तेलंगाना का दौरा करेगी टीम

अर्थव्यवस्था को कोरोना के असर से बाहर निकालने के लिए विभिन्न क्षेत्रों को प्रोत्साहन प्रदान करने को लेकर आत्म निर्भर भारत’ पैकेज की घोषणा की गई है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश में लगभग 30 लाख प्रवासी कामगार-श्रमिक वापस आए हैं। उत्तर प्रदेश के 31 जनपदों में 25000 से अधिक प्रवासी कामगार-श्रमिक अपने-अपने घरों को लौटे हैं।

Hindi News / Miscellenous India / PM मोदी करेंगे ‘आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान’ योजना का शुभारंभ

ट्रेंडिंग वीडियो