विविध भारत

‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ पर बैन का समर्थन करने के लिए PM मोदी ने आमिर खान को बोला- थैंक्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमिर खान को दिया धन्यवाद
आमिर ने ‘सिंगल यूज प्लास्टिक ‘पर बैन का किया समर्थन

Aug 28, 2019 / 01:42 pm

Mohit sharma

,,

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ पर प्रतिबंध का समर्थन करने के लिए आमिर खान को धन्यवाद दिया है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर बॉलीवुड एक्टर का धन्यवाद किया। गौरतलब है कि बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिंगल टाइम प्लास्टिक यूज पर बैन लगाने वाले कदम का समर्थन किया था।

महाराष्ट्र: चुनाव से NCP को बड़ा झटका, विधायक दिलीप सोपल ने दिया इस्तीफा

 

https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw

आमिर ने ( PM Narendra Modi ) को टैग करते हुए ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था कि ‘हम सबको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ को बैन करने के प्रयासों का जी-जान से समर्थन करना चाहिए।

उन्होंने यह भी लिखा कि यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है हमें तुरंत ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ को बंद कर देना चाहिए।

खुलासा: लश्कर-ए-तैयबा के निशाने पर पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी, आतंकी हमले की साजिश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन वाला उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा जा रहा है। आपको बता दें कि आमिर खान हमेशा सोशल वर्कर के रूप में समाज कहीं न कहीं अपना योगदान देते आए हैं।

वह सामाजिक मुद्दों पर अपने राय बेबाकी से रखने के लिए भी जाने जाते हैं।

फ्रांस में मोदी-ट्रंप मुलाकात से खुश शत्रुघ्न सिन्हा, प्रधानमंत्री की तारीफ में बोली यह बात

 

Hindi News / Miscellenous India / ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ पर बैन का समर्थन करने के लिए PM मोदी ने आमिर खान को बोला- थैंक्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.