इससे पहले पीएम मोदी ने शनिवार को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाकर सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर परेड में हिस्सा लिया। पीएम ने कहा कि मौजूदा माहौल में दुनिया के सभी देशों को, सभी सरकारों को, सभी पंथों को, आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की बहुत ज्यादा जरूरत है। फ्रांस के कार्टून विवाद के बीच पीएम मोदी ने इशारों में कहा कि विकास के बीच भारत समेत पूरा विश्व कई चुनौतियों का सामना कर रहा है। आतंकवाद वैश्विक चिंता का विषय से इससे एकजुट होकर ही लड़ना होगा।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में सरदार पटेल की कल्पना साकार हुई। पूरा देश एकजुट होकर इस महामारी से लड़ा। बहुत खास है सीप्लेन जिस सेवा की पीएम मोदी करेंगे शुरुआत, जानें इससे जुड़ी 5 खास बात
पीएम मोदी ने सरदार पटेल को एकता और अखंडता का अग्रदूत भी बताया। आपको बता दें कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145 वीं जयंती है। पुलवामा पर राजनीति करने वाले बेनकाब
प्रधानमंत्री ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि जब हमारे देश के जवान शहीद हुए थे उस वक्त भी कुछ लोग राजनीति में लगे हुए थे। ऐसे लोगों को देश भूल नहीं सकता है। पड़ोसी मुल्क के बयान के बाद इस पर राजनीति करने वाले भी बेनकाब हुए हैं।
प्रधानमंत्री ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि जब हमारे देश के जवान शहीद हुए थे उस वक्त भी कुछ लोग राजनीति में लगे हुए थे। ऐसे लोगों को देश भूल नहीं सकता है। पड़ोसी मुल्क के बयान के बाद इस पर राजनीति करने वाले भी बेनकाब हुए हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 36वीं पुण्यतिथि पर पीएम मोदी और राहुल गांधी ने किया नमन, जानें क्या कहा 370 को हटे एक वर्ष हुआ पूरा
पीएम ने कहा कि कश्मीर में धारा 370 को हटे हुए एक साल हो गए. 31 अक्टूबर को कश्मीर से धारा 370 हटा था। पीएम ने कहा कि सोमनाथ के पुनर्निर्माण से सरदार पटेल ने भारत के सांस्कृतिक गौरव को लौटाने का जो यज्ञ शुरू किया था, उसका विस्तार देश ने अयोध्या में भी देखा है।
पीएम ने कहा कि कश्मीर में धारा 370 को हटे हुए एक साल हो गए. 31 अक्टूबर को कश्मीर से धारा 370 हटा था। पीएम ने कहा कि सोमनाथ के पुनर्निर्माण से सरदार पटेल ने भारत के सांस्कृतिक गौरव को लौटाने का जो यज्ञ शुरू किया था, उसका विस्तार देश ने अयोध्या में भी देखा है।
पर्यटन के मानचित्र पर छाएगा केवड़िया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम सरदार साहब की इस गगनचुंबी प्रतिमा के सान्निध्य में भारत की प्रगति का प्रण दोहरा रहे हैं। पीएम ने कहा कि केवड़िया में कुछ ही दिनों में विकास के कई कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा केवड़िया अब पर्यटन के मानचित्र पर छाने वाला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम सरदार साहब की इस गगनचुंबी प्रतिमा के सान्निध्य में भारत की प्रगति का प्रण दोहरा रहे हैं। पीएम ने कहा कि केवड़िया में कुछ ही दिनों में विकास के कई कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा केवड़िया अब पर्यटन के मानचित्र पर छाने वाला है।
इससे पहले राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में एनएसजी, एनडीआरएफ, गुजरात पुलिस, सीआरपीएफ की महिला यूनिट जैसी सुरक्षा एजेंसियां शामिल हुई. इन एजेंसियों ने शानदार परेड दिखाया।