विविध भारत

युवा संसद में पीएम मोदी बोले: ‘ये तो अभी झांकी है मसूद और हाफिज बाकी है’

वाणी इम्‍प्रेसिव नहीं इंस्‍पायरिंग होनी चाहिए
हर बात एक साथ नहीं बताता
आतंक के खिलाफ निर्णायक जंग अभी बाकी है

Feb 27, 2019 / 12:11 pm

Dhirendra

युवा संसद में पीएम मोदी बोले: ‘ये तो अभी झांकी है मसूद और हाफिज बाकी है’

नई दिल्‍ली। विज्ञान भवन में आयोजित राष्‍ट्रीय युवा सांसद-2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूरे जोश में दिखे। उन्‍होंने युवाओं को संबोधित करते हुए उनका उत्‍साहवर्द्धन किया। उन्‍होंने बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्‍ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि ये तो अभी झांकी है। जैश प्रमुख मसूद अजहर और जेयूडी प्रमुख हाफिज सईद अभी बाकी है। उन्‍होंने कहा कि भारत में आतंक फैलाने वाले आतंकियों का थोड़ा नहीं पूरा हिसाब करूंगा।
नए विचारों पर अमल मेरा स्‍वभाव
उन्‍होंने एक बार फिर भारत माता की कसम खाते हुए कहा कि आतंक से निर्णायक जंग अभी बाकी है। उन्‍होंने कहा कि मैं, नए भारत की नई तस्‍वीर देख रहा हूं। इस दिशा में मैं हमेशा प्रयासरत रहता हूं। पीएम ने कहा कि नए विचारों पर अमल करना मेरा स्‍वभाव है।
टोकनिज्‍म में विश्‍वास नहीं
पीएम ने युवाओं से कहा कि वाणी इम्‍प्रेसिव नहीं, इंस्‍पायरिंग होनी चाहिए। ताकि आप खुद तो काम करें ही दूसरे भी आपसे प्रभावित होकर काम करें। उन्‍होंने कहा कि टोकनिज्‍म में मेरा विश्‍वास नहीं है। मैं, हर चीज को धीरे-धीरे सामने लाता हूं। एक साथ सारी चीजों को सामने नहीं लाता। मैं हर बात पहले नहीं बताता। वक्‍त आने पर ही उसका खुलासा करता हूं।

Hindi News / Miscellenous India / युवा संसद में पीएम मोदी बोले: ‘ये तो अभी झांकी है मसूद और हाफिज बाकी है’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.