वित्त सेवा क्षेत्र में बजट पर पीएम मोदी ने एक वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे स्टार्टअप और एमएमएसई आत्मनिर्भर भारत की पहचान बनेंगे। यही वजह है कि कोविड-19 महामारी के दौरान एमएसएमई के लिए विशेष योजनाएं बनाई गईं हैं। इन योजनाओं के तहत लगभग 90 लाख उद्यमों को 2.4 ट्रिलियन रुपए का ऋण दिया गया है।
उन्होंने कहा कि देश के फाइनेंशियल सेक्टर को लेकर सरकार का विजन बिल्कुल साफ है। देश में कोई भी जमाकर्ता हो या कोई भी निवेशक हो, भारत के साथ डील करने व यहां पर काम करने में वो विश्वास और पारदर्शिता अनुभव करें, ये हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
हमारा लगातार ये प्रयास है कि जहां संभव हो वहां प्राइवेट उद्यम को ज़्यादा से ज़्यादा प्रोत्साहित किया जाए। लेकिन इसके साथ-साथ बैंकिंग और बीमा में पब्लिक सेक्टर की भी एक प्रभावी भागीदारी अभी देश की जरूरत है।