इसके साथ ही पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि स्वास्थ्य सेवा में निवेश करने वाले राष्ट्र ही विश्व पटल पर चमकेंगे। बजट में स्वास्थ्य सेक्टर को बड़ी बढ़त मिली है। सभी को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने को लेकर हमारा प्रयास जारी है। देश की समृद्धि का भी अच्छे स्वास्थ्य जुड़ा है। पिछले सात वर्षों में भारत ने फिटनेस और कल्याण में सुधार के लिए कई प्रयास किए हैं।
उन्होंने कहा कि पूरे भारत में हमारे किसान नवाचार कर रहे हैं। यह हमारा कर्तव्य है कि उनकी उपज को अच्छा बाजार मिले। इसे सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुडुचेरी में औद्योगिक और पर्यटन विकास के लिए बहुत अधिक संभावनाएं हैं जो रोजगार के बहुत सारे अवसर प्रदान करेगी।