ये भी पढ़ें: TMC ने नाराज कार्यकर्ताओं से की शांति बनाए रखने की अपील, EC से की हमले की शिकायत स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) के निर्देशन में यह कदम उठाया है। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने आयोग से इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। पार्टी ने भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया था।
पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, असम में वैक्सीन लगवाने के बाद बांटे गए दस्तावेज में पीएम मोदी की फोटो नजर नहीं आएगी। यह फैसला स्वास्थ्य मंत्रालय ने लिया है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव आयोग को मिली शिकायत में टीएमसी ने पीएम मोदी पर फ्रंटलाइन वर्कर्स का श्रेय छीनने और अपनी ताकत का गलत उपयोग करने के आरोप लगाए थे।