कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी की इस मुहिम में उनकी मां हीराबेन ( Hiraben) भी साथ खड़ी हैं। यही वजह है कि उन्होंने प्रधानमंत्री के पीएम केयर्स फंड ( PM Cares Fund ) में 25 हजार रुपए की धनराशि दान की है।
हीराबेन ने यह धनराशि अपनी खुद की सेविंग्स से दान की है। आपको बता दें कि हीराबेन गुजरात में अपने परिवार के साथ रहती हैं।
इस दौरान वह टीवी पर लगातार बेटे नरेंद्र मोदी के प्रयासों का समर्थन करती हैं।
कोविड—19: कोरोना के 24 मामले आने के बाद निजामुद्दीन इलाके को सेनेटाइज किया गया
मां हीराबेन ने सोमवार को यह धनराशि पीएम केयर्स फंड में दान की है। प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी की मां के इस प्रयास की सोशल मीडिया पर खूब प्रशंसा हो रही है।
आपको बता दें कि इस फंड को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना पीड़ितों की सहायता के उद्देश्य से बनाया है। इस फंड में उद्योगपतियों और विशिष्टजनों के साथ देश और दुनिया के लोगों से मदद प्राप्त हो रही है।
कोरोना वायरस: लॉकडाउन में पूर्व भाजपा सांसद घर में करवा रहे थे फिल्म की शूटिंग, FIR दर्ज
गौरतलब है कि पीएम केयर्स फंड में जानी-मानी हस्तियों से लेकर फिल्मी कलाकार तक हजारों लोग सहायता राशि भेज चुके हैं।
यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर आईएएस असोसिएशन ने पीएम केयर्स फंड के लिए 21 लाख की राशि भेजी है।
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और उनके पति, क्रिकेटर विराट कोहली ने कोरोनोवायरस महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) में योगदान दिया है।
दोनों के करीबी एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि विराट और अनुष्का ने संयुक्त रूप से 3 करोड़ रुपये योगदान में दिया है।
खुलासा: दिल्ली तबलीगी जमात से आंध्रा लौटे 14 लोग कोरोना पॉजिटिव, राज्य में संख्या बढ़कर 40