विविध भारत

प्रधानमंत्री मोदी का संदेश- घबराने की जरूरत नहीं, कोरोना को मिलकर हराएंगे

चीन के वुहान से निकला कोरोना वायरस ने भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में तबाही मचा रखी है
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 900 से ज्यादा मामले सामने आए

Apr 19, 2020 / 11:47 am

Mohit sharma

प्रधानमंत्री मोदी का संदेश- घबराने की जरूरत नहीं, कोरोना को मिलकर हराएंगे

नई दिल्ली। चीन के वुहान से निकला नोवल कोरोना वायरस ( coronavirus ) ने भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में तबाही मचा रखी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ( Ministry of Health ) के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस ( Coronavirus Case ) के 900 से ज्यादा मामले सामने आए और इस दौरान 43 लोगों की मौत हो गई।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने शनिवार को देशवासियों में कोरोना महामारी ( Corona epidemic) को लेकर पनप रही निराशा और भय के भाव को दूर किया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लोगों में जोश भरा।

अमित शाह ने अधिकारियों से जाना कोरोना की मौजूदा स्थिति का हाल, 24/7 कंट्रोल रूम की स्थापना की

https://twitter.com/narendramodi/status/1251492839243919362?ref_src=twsrc%5Etfw

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि घबराने की जरूरत नहीं है, केवल उचित सावधानी बरतते रहें। विश्वास मानों हम सब साथ मिलकर कोरोना महामारी को निश्चित रूप से हराएंगे।

आपको बता दें कि पीएम मोदी का यह ट्वीट ऐसे समय आया, जब देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हजार के पार निकल गई।

देश में कोरोना की वजह से 480 से भी ज्यादा मौत हो गई हैं। प्रधानमंत्री ने कोरोना को हराने के लिए देश में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू किया है।

इस दौरान देशवासियों से लॉकडाउन का पूरी निष्ठा से पालन करने की अपील की गई है।

जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों पर बड़ा आतंकी हमला, CRPF के तीन जवान शहीद

वहीं, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने ट्वीट कर देश में खाद्यान्न की उपलब्धता की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि देश भर में खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु 17 अप्रैल को @FCI_India ने 71 रेल रैक के जरिए 1.99 मीट्रिक टन खाद्यान्न लोड और 64 रैक से 1.80 मीट्रिक टन खाद्यान्न अनलोड किया। राज्यों ने मुफ्त वितरण हेतु अबतक 29.90 मीट्रिक टन खाद्यान्न का उठाव किया है।

दिल्ली: जहांगीरपुरी में एक ही परिवार के 26 लोग कोरोना पॉजिटिव, पूरा इलाका सील

Hindi News / Miscellenous India / प्रधानमंत्री मोदी का संदेश- घबराने की जरूरत नहीं, कोरोना को मिलकर हराएंगे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.