AIIMs के डॉक्टरों ने बताया- डायबिटीज और स्टेरॉयड नहीं, इन कारणों से फैल रहा है ब्लैक फंगस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ” बनारस ने जिस स्पीड से इतने कम समय में ऑ क्सीजन और आईसीयू बेड्स की संख्या कई गुना बढ़ाई है, जिस तरह से इतनी जल्दी पंडित राजन मिश्र कोविड अस्पताल को सक्रिय किया है। यह भी अपने आप में एक उदाहरण है। प्रधानमंत्री ने ‘काशी कवच’ अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि वाराणसी मं लोगों को घर पर ही बैठ कर इलाज से लेकर जांच और दवा तक उपलब्ध कराने के लिए की गई यह शुरुआत प्रशंसा योग्य है और इससे औरों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। पीएम मोदी ने इस दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आशा और एएनएम वर्कर्स की भूमिका को भी सराहा। इसके साथ ही प्रशासन से गांवों में कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए इनका अधिक से अधिक सहयोग लेने की भी अपील की।
नोबेल पुरस्कार विजेता ल्यूक मॉन्टैग्नियर का दावा- टीकाकरण की वजह से बन रहे कोरोना के नए वेरिएंट
ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करें राज्य और केंद्र शासित प्रदेश: स्वास्थ्य मंत्रालय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डॉक्टरों से बातचीत करते हुए भावुक हो उठे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कोरोना के कारण जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में कोविड अस्पतालों की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए आगामी समय उठाए जाने वाले कदमों की भी जानकारी ली। प्रधानमंत्री मोदी ने भावुक होकर कहा, कोरोना ने हमसे कई अपनों को छीना है। मैं उन सभी लोगों को अपनी श्रद्धांजलि देता हूं, उनके परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त करता हूं। कोरोना की सेकेंड वेव में हमारे हेल्थ सिस्टम पर बहुत बड़ा दबाव पैदा हुआ। डॉक्टर्स, हेल्थ वर्कर्स के परिश्रम से हम इस चुनौती का मुकाबला कर रहे हैं।