scriptCM चर्चा में बोले PM Modi- हम Corona को जितना रोक पाएंगे, Economy उतनी ही तेजी से खुलेगी | Patrika News

CM चर्चा में बोले PM Modi- हम Corona को जितना रोक पाएंगे, Economy उतनी ही तेजी से खुलेगी

देश मे कोरोना संकट ( Coronavirus Crisis ) के बीच आज और कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर रहे हैं।

Jun 16, 2020 / 05:32 pm

Mohit sharma

gh.png
01 Jan, 1970 | 05:30 AM

पीएम मोदी ने कहा कि इससे किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए नए विकल्प उपलब्ध होंगे, उनकी आय बढ़ेगी और स्टोरेज के अभाव के कारण उनको जो नुकसान होता था, उसे भी हम कम कर पाएंगे। लोकल प्रोडक्ट के लिए जिस क्लस्टर बेस्ड रणनीति की घोषणा की गई है, उसका भी लाभ हर राज्य को होगा।
इसके लिए ज़रूरी है कि हम हर ब्लॉक, हर जिले में ऐसे प्रोडक्ट्स की पहचान करें, जिनकी Processing या Marketing करके, एक बेहतर प्रोडक्ट हम देश और दुनिया के बाज़ार में उतार सकते हैं।

01 Jan, 1970 | 05:30 AM

उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया के उन देशों में अग्रणी है जहां कोरोना संक्रमित मरीज़ों का जीवन बच रहा है। हमें इस बात का हमेशा ध्यान रखना है कि हम कोरोना को जितना रोक पाएंगे, उसका बढ़ना जितना रोक पाएंगे, उतना ही हमारी अर्थव्यवस्था खुलेगी, हमारे दफ्तर खुलेंगे, मार्केट खुलेंगे, ट्रांसपोर्ट के साधन खुलेंगे, और उतने ही रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे।

हमारे यहां जो smaller factories हैं उन्हें guidance की, Hand-Holding की बड़ी जरूरत है।
मुझे पता है आपके नेतृत्व में इस दिशा में काफी काम हो रहा है। Trade और Industry अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ सकें, इसके लिए Value Chains पर भी हमें मिलकर काम करना होगा। किसान के उत्पाद की मार्केटिंग के क्षेत्र में हाल में जो रिफॉर्म्स किए गए हैं, उससे भी किसानों को बहुत लाभ होगा।

 

01 Jan, 1970 | 05:30 AM

PM मोदी ने कहा कि हमें इस बात का हमेशा ध्यान रखना है कि हम कोरोना को जितना रोक पाएंगे, उसका बढ़ना जितना रोक पाएंगे, उतना ही हमारी अर्थव्यवस्था खुलेगी, हमारे दफ्तर खुलेंगे, मार्केट खुलेंगे, ट्रांसपोर्ट के साधन खुलेंगे, और उतने ही रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भविष्य में जब कभी भारत की कोरोना के खिलाफ लड़ाई का अध्ययन होगा, तो ये दौर इसलिए भी याद किया जाएगा कि कैसे इस दौरान हमने साथ मिलकर काम किया, Co-operative Federalism का सर्वोत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया। दुनिया के बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स, हेल्थ के जानकार, लॉकडाउन और भारत के लोगों द्वारा दिखाए गए अनुशासन की आज चर्चा कर रहे हैं।आज भारत में रिकवरी रेट 50 प्रतिशत से ऊपर है।

01 Jan, 1970 | 05:30 AM

नई दिल्ली। देश मे कोरोना संकट ( Coronavirus Crisis ) के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ( video conferencing ) के माध्यम से मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण ( Coronavirus Infection ) की मौजूदा स्थिति और उसकी रोकथाम के इंतजामों पर चर्चा कर रहे हैं।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि अनलॉक 1 के बाद 2 सप्ताह बीत चुके हैं, इस दौरान हमारा अनुभव भविष्य में हमारे लिए फायदेमंद हो सकता है। आज मुझे आपसे जमीनी हकीकत जानने को मिलेगी, आपके सुझावों से भविष्य की रणनीति का पता लगाने में मदद मिलेगी।

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में, हजारों भारतीय विदेश से भारत लौटे और सैकड़ों प्रवासी कामगार अपने घरेलू शहरों में पहुंचे। परिवहन के लगभग सभी साधनों ने संचालन फिर से शुरू कर दिया है, फिर भी # COVID19 का प्रभाव भारत में दुनिया के अन्य हिस्सों में उतना बड़ा नहीं है।

Hindi News / Miscellenous India / CM चर्चा में बोले PM Modi- हम Corona को जितना रोक पाएंगे, Economy उतनी ही तेजी से खुलेगी

ट्रेंडिंग वीडियो