कश्मीर में नहीं रोक सकते छिटपुट आतंकी हमले, अमरीका और फ्रांस भी इसमें फेल: राज्यपाल
हम अभी भी आतंक के खिलाफ: भारत
पाक मीडिया में दावा किया जा रहा है कि भारत, पाक से बात करने के लिए तैयार है। इस सवाल के जवाब में कुमार ने कहा कि आतंक के खिलाफ हम अभी भी अपने स्टैंड पर कायम हैं। दुनिया के कई देशों के प्रमुखों ने भारत में नई सरकार बनने पर बधाई संदेश भेजे थे। प्रोटोकॉल के तहत भारत की ओर से उन्हीं के जवाब भेजे गए हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस महीने की शुरुआत में मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई संदेश भेजा था, जिसके जवाब में प्रधानमंत्री ने यह संदेश उन्हें भेजा।
‘Dawood Ibrahim एक नंबर का डरपोक, तुरंत कबूल कर लिया अपना गुनाह’
पीएम मोदी की चिट्ठी में क्या था?
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पीएम मोदी ने खत में कहा है कि भारत उनके देश के साथ सामान्य और सहयोगी संबंध चाहता है, लेकिन इसके लिए ‘विश्वास का माहौल, आतंक, हिंसा व शत्रुता से मुक्त माहौल’ बनाने की जरूरत है। प्रवक्ता ने कहा कि पीएम ने अपने संदेश कहा कि भारत, पाकिस्तान समेत अपने पड़ोसी देशों के साथ सामान्य और सहयोगी संबंध चाहता है।
One Nation One Election की ABCD, जानें इसके लागू होने से क्या है नफा-नुकसान?
पाक मीडिया ने तथ्यों से की छेड़छाड़
रवीश कुमार ने कहा कि हमने इस मामले में पाकिस्तान मीडिया में तथ्यों को बिगाड़ने की मानसिकता देख ली है। लेकिन यहां बताना जरुरी है कि जब तक पाकिस्तान अपनी जमीन का इस्तेमाल आंतक के लिए करता रहेगा, दोनों देशों के रिश्ते नहीं सुधर पाएंगे। अतीत में भी हमने पाकिस्तान की चालबाजी देखी है।