Unlock 2.0 की घोषणा 30 जून को! इन जरूरी सेवाओं पर होगा मुख्य फोकस इस दौरान पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा, “हम सभी ने अपने व्यक्तिगत जीवन में अनेक उतार-चढ़ाव देखे हैं। हमारे सामाजिक जीवन में भी, गांव में, शहर में, अलग-अलग तरह की कठिनाइयां आती ही रहती हैं। लेकिन ये किसी ने नहीं सोचा था कि पूरी दुनिया पर, पूरी मानव जाति पर एक साथ एक ही तरह का इतना बड़ा संकट आएगा। एक ऐसा संकट जिसमें चाहकर भी लोग दूसरों की पूरी तरह मदद नहीं कर पा रहे थे। इस दौरान शायद ही कोई होगा जिसे परेशानी नहीं हुई हो।”
उन्होंने आगे कहा, “बच्चे हो-बुजुर्ग हो, महिलाएं हों-पुरुष हों, देश हो या दुनिया, हर किसी को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। आगे भी हमें नहीं पता कि इस बीमारी से कब मुक्ति मिलेगी। हां, इसकी एक दवाई हमें पता है। ये दवाई है दो गज की दूरी। ये दवाई है- मुंह ढकना, फेसकवर या गमछे का इस्तेमाल करना। जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं बनती, टीका नहीं बनता है। हम इसी दवा से इसे रोक पाएंगे।”
पीएम ने दुनिया के ताकतवर मुल्कों का जिक्र करते हुए कहा, “हम यूरोप के चार बड़े देशों को देखें तो वो हैं-इंग्लैंड, फ्रांस,इटली और स्पेन! ये देश 200-250 साल तक दुनिया की सुपर पावर हुआ करते थे। आज अगर इन चारों देशों की कुल जनसंख्या को जोड़ दें, तो ये करीब 24 करोड़ होती है। हमारे तो अकेले यूपी की ही जनसंख्या 24 करोड़ है। लेकिन कोरोना से इन चार देशों में मिलाकर 1 लाख 30 हजार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि यूपी में केवल 600 लोगों की जान गई है। मैं मानता हूं एक भी व्यक्ति की मृत्यु दुखद है।”
कोरोना वायरस के कहर के बीच आई बड़ी खबर, दुनिया भर में अब सबकी निगाहें भारत की ओर अमरीका की बात करते हुए पीएम ने कहा, “अमरीका ( coronavirus cases in america ) के पास साधन-संसाधन और आधुनिक टेक्नोलॉजी की भी कोई कमी नहीं है। लेकिन फिर भी आज अमरीका कोरोना से बेहद बुरी तरह प्रभावित है। आप ये भी याद रखिए कि अमरीका की जनसंख्या करीब 33 करोड़ है जबकि यूपी में 24 करोड़ लोग रहते हैं। लेकिन अमरीका में अब तक 1 लाख 25 हजार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि यूपी में करीब 600 लोगों की मृत्यु हुई है।”
पीएम मोदी ने यूपी सरकार के लिए कहा, “अगर योगी जी की उत्तर प्रदेश सरकार ने सही से तैयारी नहीं की होती, अगर यूपी में भी अमरीका की तरह ही तबाही मची होती तो आज यूपी में 600 की जगह 85,000 लोगों की जान जा सकती थी। लेकिन, जो मेहनत यूपी की सरकार ने की है, हम कह सकते हैं कि एक प्रकार से अब तक कम से कम 85 हजार लोगों का जीवन बचाने में वो कामयाब हुई है।”