चंद्रयान-2 को लेकर ISRO ने किया ट्वीट, पता चल गई लैंडर विक्रम की लोकेशन
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमारी संयुक्त कोशिशों से हमारे द्विपक्षीय परियोजना प्रगति कर रही हैं। आज हम मोतीहारी-अमलेखगंज पाइप लाइन के संयुक्त उद्घाटन में भाग ले रहे हैं।
इस दौरान पीएम मोदी ने नेपाल में 2015 में आए विनाशकारी भूकंप के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि 2015 में विनाशकारी भूकंप के बाद जब नेपाल ने पुनर्निर्माण किया तब, भारत ने पड़ोसी और करीबी दोस्त के रूप में सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया। मुझे इस बात की खुशी है कि हमारे संयुक्त सहयोग के कारण नेपाल के गोरखा और नुवाकोट जिलों में फिर से घर बनाए गए हैं।मोदी ने आगे कहा कि पिछले कुछ वर्षों में नेपाल और भारत के बीच उच्चतम राजनीतिक स्तर पर नज़दीकी आई है। हमारा उनसे नियमित संपर्क रहा है। पिछले डेढ़ सालों में मैं अपने नेपाली मित्र प्रधानमंत्री ओली से चार बार मिल चुका हूं। तरक्की और विकास के लिए हमारी साझेदारी को और सक्रिय बनाने, नए क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने के लिए हमने नए अवसरों का लाभ उठाया है।